Site icon hindi.revoi.in

लोकसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, 5 राज्यों के उम्मीदवारों के नामों पर लगी मुहर

Social Share

नई दिल्ली, 12 मार्च। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इस सूची में असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात व उत्तराखंड की सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई गई है। इससे पहले पार्टी ने गत आठ मार्च को 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।

गौरव गोगोई, नकुलनाथ व वैभव गहलोत के टिकट तय

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के अनुसार असम के पूर्व सीएम दिवंगत तरुण गोगोई के सांसद पुत्र गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे जबकि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा टिकट दिया गया है। उधर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत जालोर से चुनाव लड़ेंगे।

उप राष्ट्रपति धनखड़ के दामाद राहुल कस्वां अब चुरू से कांग्रेस प्रत्याशी

वहीं, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के दामाद राहुल कस्वां को राजस्थान के चुरू से उम्मीदवार बनाया गया है। कस्वां चुरू से भारतीय जनता पार्टी से सांसद थे, लेकिन वह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए टिकट काटे जाने से नाराज चल रहे थे। इसी क्रम में उन्होंने एक दिन पहले (11 मार्च) भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और सांसद पद से इस्तीफा देने के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली।

दूसरी सूची में एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार

दूसरी सूची में 43 उम्मीदवारों में से 10 सामान्य, 13 ओबीसी, 10 एससी, नौ एसटी और एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार हैं। पहली सूची में 15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से थे जबकि 24 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदायों से हैं।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की पहली सूची में राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य दिग्गजों के नाम शामिल हैं। राहुल गांधी वायनाड से ही चुनाव लड़ेंगे। जबकि राजनांदगांव से भूपेश बघेल, दुर्ग से राजेंद्र साहू चुनावी मैदान में उतरेंगे। वहीं, तिरुवनंतपुरम से एक बार फिर शशि थरूर ताल ठोकेंगे। इसके अलावा कर्नाटक के डिप्टी सीएम शिवकुमार के भाई डीके सुरेश को बेंगलुरु ग्रामीण से उम्मीदवार बनाया गया है।

Exit mobile version