Site icon Revoi.in

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी की खड़गे व राहुल गांधी समेत 40 स्टार प्रचारकों की सूची

Social Share

नई दिल्ली, 28 जनवरी। त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी पार्टियों ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने जहां 48 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों के नाम घोषित कर दिए।

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की इस सूची में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी सांसद राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, प्रियंका गांधी वाड्रा, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, हिमाचल के सीएम एसएस सुक्खू, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं।

त्रिपुरा में 60 सीटों के लिए 16 फरवरी को होगी वोटिंग

60 विधानसभा क्षेत्रों वाले इस राज्य में मतदान 16 फरवरी को होगा और मतगणना दो मार्च को की जाएगी। उम्मीदवार 30 जनवरी तक नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 31 जनवरी को की जाएगी और उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि दो फरवरी है।

चुनाव आयोग के अनुसार 28,13,478 मतदाता आगामी चुनाव में अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं। अंतिम मतदाता सूची में रिकॉर्ड 65,044 नए मतदाताओं को शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि राज्य में विधानसभा चुनावों की तारीखों के एलान के बाद पूर्वोत्तर के तीन राज्यों – त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा सबसे अधिक चुनावी सभाएं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही होगी। इन तीनों ही राज्यों में सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद भाजपा के प्रमुख स्टार प्रचारक होंगे। पार्टी नेताओं के मुताबिक योगी आदित्यनाथ हर राज्य के चुनाव प्रचार में भाजपा का एक्स फैक्टर साबित हो रहे हैं। गुजरात और हिमाचल के चुनावों में भी बीते साल वह चुनाव प्रचार करने गए थे।