Site icon hindi.revoi.in

हरियाणा चुनाव : कांग्रेस ने 40 और उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की, सुरजेवाला के बेटे को कैथल से टिकट

Social Share

नई दिल्ली, 11 सितम्बर। हरियाणा विधानसभा चुनाव के निमित्त नामांकन के लिए निर्धारित अंतिम तिथि से ठीक एक दिन पहले बुधवार की देर रात कांग्रेस ने अपने 40 और उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी। पहले जारी दो लिस्ट में पार्टी 41 सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। इस तरह पार्टी 90 में से अब तक 81 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

कांग्रेस ने तीसरी सूची में कैथल से पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को टिकट दिया है। हालांकि, इस सीट से खुद रणदीप सुरजेवाला अपने लिए दावेदारी कर रहे थे। पार्टी ने किसी लोकसभा या राज्यसभा के सांसद को चुनाव मैदान में नहीं उतारने का फैसला किया इसलिए, सुरजेवाला और कुमारी शैलजा को पार्टी ने विधानसभा में टिकट नहीं दिया। लोकसभा सांसद शैलजा भी चुनाव लड़ना चाहती थी।

भजनलाल के बेटे चंदर मोहन पंचकूला से पार्टी उम्मीदवार

इसी क्रम में भजनलाल के बेटे पूर्व उप मुख्यमंत्री चंदर मोहन को पंचकूला से टिकट दिया गया है। इसके अलावा, पूर्व मंत्री चौधरी निर्मल सिंह को अंबाला सिटी, पूर्व मंत्री करण दलाल को पलवल जबकि राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाज रहे अनिल मान को नलवा से कांग्रेस ने चुनाव मैदान में उतारा है।

हरियाणा विधानसभा के चुनाव के लिए गुरुवार, 12 सितम्बर को नामांकन का आखिरी दिन है। ऐसे में पार्टी बाकी बची हुई सीटों पर जल्द अपने प्रत्याशी घोषित कर देगी। कांग्रेस इस बार आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन सीटों को लेकर दोनों पार्टियों के बीच सहमति नहीं बन पाई। इसलिए दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रही हैं।

Exit mobile version