Site icon hindi.revoi.in

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की 39 उम्मीदवारों की पहली सूची, राहुल गांधी वायनाड से लड़ेंगे

Social Share

नई दिल्ली, 8 मार्च। कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी। इसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल सहित कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं। भारतीय जनता पार्टी ने 195 उम्मीदवारों से लैस अपनी पहली सूची पिछले हफ्ते जारी की थी।

भूपेश बघेल को राजनांदगांव से टिकट

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस मुख्यालय पर आहूत प्रेस कांफ्रेंस उम्मीदवारों की सूची जारी की। वेणुगोपाल ने कहा, ‘हम आज 39 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर रहे हैं, जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेष बघेल शामिल हैं। राहुल गांधी वायनाड से लड़ेंगे जबकि भूपेश बघेल राजनांदगांव से चुनाव लड़ेंगे। इस सूची में 15 लोग सामान्य वर्ग से और 24 लोग SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक वर्ग से हैं।’

कांग्रेस ने किसान न्याय, युवा न्याय और हिस्सेदारी न्याय पर भी अपने वादों को रखा। वेणुगोपाल ने कांग्रेस की तरफ से किए गए वादों की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘हमने कई वादे किए हैं। सरकार बनने पर कांग्रेस उन वादों को पूरा करेगी। तेलंगाना और कर्नाटक में हमने वादे पूरे किए हैं। हम 30 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा भी पूरा करेंगे।’

कांग्रेस की पहली सूची में 6-6 सीटें छत्तीसगढ़ और कर्नाटक की हैं। इसके साथ ही केरल की 15 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया गया है। वहीं मेघालय के दो, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम से एक-एक और तेलंगाना की चार सीटों से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।

Exit mobile version