Site icon Revoi.in

लोकसभा चुनाव : कांग्रेस ने 17 उम्मीदवारों की 11वीं सूची जारी की, सीएम जगन रेड्डी की बहन शर्मिला को कडप्पा से टिकट

Social Share

नई दिल्ली, 2 अप्रैल। कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 17 उम्मीदवारों की 11वीं लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में बिहार की तीन, आंध्र प्रदेश की पांच, ओडिशा की पांच और पश्चिम बंगाल की एक लोकसभा सीट के उम्मीदवार शामिल हैं।

नई लिस्ट में सबसे अहम चेहरा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला रेड्डी हैं, जिन्हें पार्टी ने कड़प्पा से मैदान में उतारा है। उधर बिहार से पार्टी के पुराने और वरिष्ठ नेता तारिक अनवर को कटिहार से उम्मीदवार बनाया गया है। अजीत शर्मा भागलपुर से चुनाव लड़ेंगे जबकि किशनगंज से सांसद मोहम्मद जावेद को टिकट दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि बिहार में I.N.D.I.A. गठबंधन के तहत कांग्रेस 40 में से नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसके तहत पार्टी ने तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है जबकि छह नामों की घोषणा होना बाकी है।

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भी प्रत्याशियों की सूची जारी

कांग्रेस ने इसी क्रम में आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भी पार्टी उम्मीदवारों सूची जारी कर दी। इस लिस्ट में 114 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। आंध्र प्रदेश में I.N.D.I.A ब्लॉक में सीपीआई, कांग्रेस और सीपीआई (एम) गठबंधन का हिस्सा हैं। आंध्र प्रदेश की 175 सदस्यीय विधानसभा और 25 लोकसभा सीटों के लिए 13 मई को चुनाव होंगे।