Site icon hindi.revoi.in

हरियाणा विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी की 9 प्रत्याशियों की दूसरी सूची, अब तक 41 उम्मीदवार तय

Social Share

नई दिल्ली, 8 सितम्बर। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने रविवार की रात नौ उम्मीवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इससे पहले छह अगस्त को जारी पहली लिस्ट में 32 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था।

दुष्यंत चौटाला के खिलाफ बीरेंद्र सिंह के बेटे ब्रिजेंद्र सिंह लड़ेंगे

कांग्रेस की इस लिस्ट में मोहित ग्रोवर को गुरुग्राम से टिकट दिया गया है और वर्धन यादव बादशाहपुर से चुनाव लड़ेंगे। वहीं जेजेपी प्रमुख और भाजपा के सहयोग से डिप्टी सीएम रहे दुष्यंत चौटाला के खिलाफ बीरेंद्र सिंह के बेटे ब्रिजेंद्र सिंह को उचाना कलां से मैदान में उतारा गया है। अन्य उम्मीदवारों में थानेसर से अशोक अरोड़ा, गनौर से कुल्दीप शर्मा, तोहाना से परमवीर सिंह, तोशाम से अनिरुद्ध चौधरी व मेहम से मंजू चौधरी शामिल हैं।

पार्टी की पहली लिस्ट में जो प्रमुख नाम थे, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा को गरही सांपला-किलोई सीट से मैदान में उतारा गया है जबकि सोनीपत से सुरेंद्र पंवार, गोहाना से जगबीर सिंह मलिक और रोहतक से भरत भूषण बत्रा को टिकट दिया गया है।

AAP और कांग्रेस में गठबंधन को लेकर बातचीत जारी

इस बीच हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत जारी है। आज ही राज्य में कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने जल्द ही गठबंधन फाइनल किए जाने की बात कही है।

Exit mobile version