Site icon hindi.revoi.in

राजस्थान चुनाव : कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, रघु शर्मा व प्रताप खाचरियावास के नाम शामिल

Social Share

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर। कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। इस लिस्ट में गोविंद राम मेघवाल, प्रताप सिंह खाचरियावास और परसादी लाल मीना आदि प्रमुख नाम शामिल हैं। मेघवाल खाजूवाला से, खाचरियावास सिविल लाइंस से और परसादी लाल लोलसोट से चुनाव लड़ेंगे।

राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य सोजत सीट से जोर आजमाएंगे

इसके अलावा कांग्रेस ने राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य को सोजत सीट से मैदान में उतारा है। उन्हें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का करीबी सहयोगी माना जाता है। अन्य उम्मीदवारों में अनिल शर्मा को सदरशहर से, जुबेर खान को रामगढ़ से, मुरारी लाल मीना को दौसा से, रामलाल जाट को मांडल से और प्रमोद जैन भाया को अंता से मैदान में उतारा गया है। मालवीय नगर से अर्चना शर्मा और सांगानेर से पुष्पेंद्र भारद्वाज को टिकट दिए गए हैं। ये दोनों पिछला चुनाव हार गए थे।

पार्टी की पहली सूची में सीएम गहलोत व सचिन पायलट सहित 33 प्रत्याशी शामिल थे

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने शनिवार को 33 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी जारी की थी। इसमें सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत पांच मंत्रियों, 28 मौजूदा विधायकों और 2018 में विधानसभा चुनाव जीतने वाले एक स्वतंत्र उम्मीदवार को टिकट दिया गया था।

चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार राजस्थान विधानसभा चुनाव एक ही चरण में होंगे। सभी 200 सीटों पर 23 नवम्बर को मतदान होगा। वोटों की गिनती मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के साथ 3 दिसम्बर को होगी।

Exit mobile version