जयपुर, 21 अक्टूबर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा के बीच शनिवार को होड़ देखने को मिली। दिन में पहले भाजपा ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सहित 83 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी तो इसके कुछ देर बाद ही कांग्रेस ने भी अपने 33 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के नाम भी शामिल हैं। गहलोत जहां सरदारपुरा से प्रत्याशी बनाए गए हैं वहीं पायलट टोंक से चुनाव लड़ेंगे।
दिलचस्प यह है कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 106 नामों के सिंगल पैनल को रखा गया था, जिसमें छह उम्मीदवारों के नामों पर आपत्ति होने के कारण उनको होल्ड पर रखा गया है। लेकिन जब पहली सूची जारी हुई तो उसमें सिर्फ 33 उम्मीदवारों का नाम सामने आया।
CEC की बैठक में राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा व प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा शामिल हुए थे। वहीं बीते मंगलवार को हुई बैठक में गौरव गोगोई, अशोक गहलोत, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, सीडब्लयूसी सदस्य सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई सदस्य मौजूद रहे थे।
भाजपा ने 9 अक्टूबर को 41 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी
राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों के लिए आगामी 25 नवम्बर को मतदान होना है जबकि तीन दिसम्बर को मतगणना होगी। आज दोनों पार्टिंयों की लिस्ट जारी होने के पहले भाजपा ने गत नौ अक्टूबर को आचार संहिता लगने के साथ ही अपने 41 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी थी, जिसमें सात सांसदों को भी टिकट दिया गया था।