Site icon hindi.revoi.in

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब के सीएम चन्नी से कहा – पीएम पूरे देश के हैं, जिम्मेदारों पर करें काररवाई

Social Share

नई दिल्ली, 6 जनवरी। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब में बीते दिन पीएम नरेंद्र मोदी के काफिले की सुरक्षा में सामने आई चूक पर गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से बात कर मामले की पूरी जानकारी ली और जिम्मेदारों के खिलाफ काररवाई करने को कहा है।

सुरक्षा खामियों के चलते पीएम को पंजाब दौरा बीच में छोड़ दिल्ली लौटना पड़ा था

गौरतलब है कि सुरक्षा खामियों के चलते पीएम मोदी को पंजाब दौरा बीच में छोड़कर दिल्ली लौटना पड़ा था। पीएम मोदी खुद इसपर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी चिंता जाहिर की है और इस मामले पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होनी है।

कांग्रेस इस प्रकरण को महज नाटक करार दे रही

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस प्रकरण में कांग्रेस व पंजाब सरकार के खिलाफ हमलावर है और मुख्यमंत्री चन्नी से इस्तीफा मांग चुकी है। वहीं कांग्रेस ने पीएम की सुरक्षा की चूक की बात को महज नाटक करार दिया है। खुद सीएम चन्नी भी कह चुके हैं कि पीएम की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है, फिर भी गृह मंत्रालय की ओर से रिपोर्ट मांगे जाने के बाद राज्य सरकार ने दो सदस्यीय जांच समिति गठित कर उससे तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए : सोनिया गांधी

फिलहाल कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी से बात कर तूल पकड़ रहे मामले की विस्तृत जानकारी ली और उनसे कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश के हैं, उनकी सुरक्षा के मामले में पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ काररवाई होनी चाहिए और पूरे तरीके से बंदोबस्त किया जाना चाहिए। चन्नी ने भी सोनिया गांधी को घटना की पूरी जानकारी दी और बताया कि उन्होंने इसकी जांच कराने के आदेश दिए हैं।

चन्नी बोले – काफिला एक किमी पहले रोक दिया तो खतरा कैसा?

इस बीच सीएम चन्नी ने समाचार चैनल ‘आज तक’ को बताया कि अंतिम समय में पीएम के कार्यक्रम में बदलाव हुआ था। पीएम को हेलीकॉप्टर से जाना था, लेकिन अचानक उनका सड़क मार्ग से जाने का प्लान बन गया। इसमें पुलिस की कोई गलती नहीं है। प्रदर्शनकारी जिस जगह रास्ता रोककर बैठे थे, वहां से एक किलोमीटर पहले ही पीएम का काफिला रोक दिया गया था, तो इसमें खतरा कैसा?

इलाका बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र में, पंजाब पुलिस की कोई गलती नहीं

मुख्यमंत्री चन्नी ने पंजाब पुलिस का बचाव करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक केंद्रीय एजेंसियों – इंटेलीजेंस ब्यूरो और एसपीजी की विफलता है। उन्होंने दावा किया कि आईबी के डायरेक्टर ने भी पीएम के दौरे के पहले सुरक्षा इंतजामों को लेकर अपनी संतुष्टि जाहिर की थी। लेकिन सुबह अचानक 10-12 लोग पास के गांव से आकर सड़क पर बैठ गए थे, जिससे रुकावट आई। उन्होंने बताया कि जिस इलाके में पीएम मोदी को आना था, वो वैसे भी बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र में आता है, इसलिए इसमें राज्य की पुलिस की कोई गलती नहीं है।

Exit mobile version