Site icon hindi.revoi.in

सोनिया गांधी का केंद्र पर प्रहार – अल्पसंख्यकों को शातिर तरीके से निशाना बना रही मोदी सरकार

Social Share

उदयपुर, 13 मई। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि वह अल्पसंख्यकों को शातिर तरीके से मोदी सरकार निशाना बना रही है। सोनिया ने शुक्रवार को यहां प्रांरभ पार्टी के तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए यह तीखी टिप्पणी की।

अल्पसंख्यक हमारे समाज का अभिन्न अंग और हमारे देश के समान नागरिक

सोनिया गांधी ने अपने संबोधन में कहा, ‘ऐसा माहौल पैदा किया गया है ताकिल लोग लगातार डर और असुरक्षा के भाव में रहें। अल्पसंख्यकों को शातिर तरीके से क्रूरता के साथ निशाना बनाया जा रहा है। अल्पसंख्यक हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं और हमारे देश के समान नागरिक हैं।’

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा और आरएसएस की नीतियों के कारण देश जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, उसपर विचार करने के लिए ये शिविर एक बहुत अच्छा अवसर है। ये देश के मुद्दों पर चिंतन और पार्टी के सामने समस्याओं पर आत्मचिंतन दोनों ही है।

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि विचारधारा की लड़ाई अलग है, लेकिन धर्म व जाति ऐसी चीज है, जिसकी आड़ में आप हिंसा कर सकते हैं। दंगे भड़का सकते हैं। देश के अंदर ये हो रहा है, राजस्थान तो टारगेट नंबर वन है। देश में जहां-जहां चुनाव आता है, ये टारगेट बना लेते हैं।

Exit mobile version