Site icon hindi.revoi.in

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दोबारा कोरोना संक्रमित, जयराम रमेश ने ट्वीट कर साझा की जानकारी

Social Share

नई दिल्ली,13 अगस्त। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना वायरस से एक बार फिर संक्रमित हो गई हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को ट्वीट करके यह जानकारी साझा की और बताया कि 75 वर्षीया कांग्रेस नेता ने कोविड संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए खुद को पृथकवास में कर लिया है।

जयराम रमेश ने कहा, ‘आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वह सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पृथकवास में रहेंगी।’ सोनिया गांधी इससे पहले जून महीने में कोविड से संक्रमित हुई थीं। कोरोना संक्रमण के बाद की स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के चलते वह कई दिनों तक सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती रही थीं।

प्रियंका गांधी भी इसी हफ्ते दूसरी बार कोविड संक्रमित हो चुकी हैं

इसके पूर्व गत 10 अगस्त को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी दूसरी बार कोविड से संक्रमित हो गई थीं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी थी। इससे पहले प्रियंका गांधी गत तीन जून को पहली बार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं। तब एक दिन पहले (दो जून) ही सोनिया गांधी और केसी वेणुगोपाल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी सामने आई थी।

राहुल गांधी को भी अस्स्थता के चलते रद करना पड़ा था अलवर दौरा

वहीं गांधी परिवार के तीसरे सदस्य व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी अस्वस्थ हो गए थे, जिसके चलते उन्हें राजस्थान का अलवर दौरा रदक करना पड़ा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी को अलवर में ‘नेतृत्व संकल्प शिविर’ में शामिल होना था।

कांग्रेस ने 5 अगस्त को महंगाई के खिलाफ किया था बड़ा प्रदर्शन

गौरतलब है कांग्रेस ने गत पांच अगस्त को महंगाई और जीएसटी को लेकर देशभर में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेसी सांसदों ने संसद से मार्च निकाला था। पुलिस ने विजय चौक पर सभी सांसदों को हिरासत में ले लिया था। इस दौरान प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस दफ्तर से मार्च निकाला गया था। प्रियंका सड़क पर ही धरने पर बैठ गई थीं। इसके बाद उन्हें भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।

Exit mobile version