नई दिल्ली, 8 जून। राष्ट्रपति भवन में रविवार (नौ जून) की शाम प्रस्तावित नरेंद्र मोदी के बतौर प्रधानमंत्री पद ग्रहण समारोह के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को निमंत्रण पत्र भेजा गया है। हालांकि, खरगे की ओर से कहा गया है कि इस निमंत्रण पर वह रविवार को ही फैसला लेंगे कि शपथ ग्रहण में शामिल होना है अथवा नहीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए फोन आया है।
दरअसल, NDA की बैठक में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार संसदीय दल का नेता चुना गया है। वह लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और देश के पहले पीएम पं. जवाहरलाल नेहरू के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे राजनेता होंगे।
ममता बोलीं – टीएमसी शपथ समारोह में शामिल नहीं होगी
इससे पहले TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने शपथ ग्रहण में शामिल होने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था, ‘तृणमूल कांग्रेस शपथ ग्रहण समारोह मे शामिल नहीं होगी। हमें शपथ ग्रहण समारोह के लिए कोई न्योता भी नहीं मिला है।’
कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष होंगे शामिल
उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत ने कई पड़ोसी देशों को भी निमंत्रण भेजा है। इनमें बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, मालदीव और मॉरीशस सहित कई पड़ोसी देशों के नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
शेख हसीना और सेशेल्स के उप राष्ट्रपति दिल्ली पहुंचे
इनमें बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और सेशेल्स के उप राष्ट्रपति अहमद अफीफ शनिवार की शाम को भी दिल्ली आ गए थे। विदेश मंत्रालय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की यात्रा से भारत-बांग्लादेश के आपसी रिश्ते तथा मित्रता और प्रगाढ होगी। पोस्ट में कहा गया है कि सेशेल्स के उप राष्ट्रपति की यात्रा से भारत और सेशेल्स के द्विपक्षीय संबंधों को बढावा मिलेगा।