नई दिल्ली, 26 अक्टूबर। कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को यहां पद संभालते ही अपने पूर्व वादे के अनुरूप एलान कर दिया कि पार्टी में अब 50 वर्ष उम्र के नेताओं को संगठन के 50 प्रतिशत पदों की जिम्मेदारी दी जाएगी।
कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पदग्रहण समारोह में मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के बीच अपने संबोधन में कहा, ‘एक सामान्य कार्यकर्ता को अध्यक्ष बनाने के लिए मैं धन्यवाद देता हूं। मेरे लिए यह भावुक क्षण है। सोनिया गांधी जी ने मेहनत से पार्टी को संभाला है। मैं भी पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम करूंगा।’
LIVE: Presentation of certificate of election to the newly elected Congress President Shri @kharge at AICC HQ. #CongressPresidentKharge https://t.co/8GeOvUSzaf
— Congress (@INCIndia) October 26, 2022
‘न्यू इंडिया में रोजगार नहीं है। देश में महंगाई चरम पर है‘
खड़गे इस दौरान केंद्र की वर्तमान सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा, ‘न्यू इंडिया में रोजगार नहीं है। देश में महंगाई चरम पर है। सरकार सो रही है। ईडी और सीबीआई के जरिए लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। आज की राजनीति में झूठ का बोलबाला हो गया है।’
सोनिया गांधी ने दी बधाई
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खड़गे को बधाई देते हुए कहा, ‘मैं नए पार्टी अध्यक्ष खड़गे जी को बधाई देती हूं। सबसे अधिक संतोष इस बात का है कि जिन्हें अध्यक्ष चुना है, वह एक अनुभवी और धरती से जुड़े हुए नेता हैं। एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए अपनी मेहनत और समर्पण से इस ऊंचाई तक पहुंचे हैं।’
शिवराज पाटिल बोले – खड़गे जी की नीतियां पंडित नेहरू की नीतियां होंगी
मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यभार संभालने पर पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने बधाई देते हुए कहा, ‘खड़गे जी की नीतियां पंडित जवाहर लाल नेहरू की नीतियां होंगी। लोकतंत्र और समाजवाद को हमें मजबूत करना, जाति प्रथा को खत्म करना है..इसमें कुछ नई भी नीतियां शामिल हो सकती हैं।’