Site icon hindi.revoi.in

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा – लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के बाद चिंतित हैं पीएम

Social Share

हैदराबाद, 10 मई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शुक्रवार को निशाना साधते हुए कहा कि मोदी और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी अमित शाह लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के बाद से ‘चिंतित’ हैं और उन्होंने कांग्रेस पार्टी को गालियां देनी शुरू कर दी हैं।

मल्लिकार्जुन खरगे ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा नेताओं के संदर्भ में कहा, “वे  ‘विकास’ के नाम पर वोट मांगने के बजाए कांग्रेस के नेताओं को गालियां दे रहे हैं और उसके (कांग्रेस) नेताओं के भाषणों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं। हमारे नेता को शहजादा कहते हैं, जिनकी जरूरत नहीं है। यदि कांग्रेस को ‘अडानी और अंबानी’ से भारी मात्रा में पैसा मिल रहा है तो प्रधानमंत्री मोदी क्या कर रहे हैं?’’

खरगे ने कहा, ‘‘तीन चरण के मतदान के बाद मोदी और शाह चिंतित हो गए हैं। उन्होंने अपने घोषणापत्र के बारे में बात करना बंद कर दिया और केवल कांग्रेस को गाली दे रहे हैं। प्रधानमंत्री को ‘एम’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्दों – मंगलसूत्र, मटन और मुगलों से बहुत प्यार है।’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी प्रधानमंत्री के लिए बचकानी भाषा का इस्तेमाल करना अच्छा नहीं है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार ने अब तक छह में से पांच गारंटी पूरी की है और केवल एक गारंटी मौजूदा आदर्श आचार संहिता के कारण लंबित है।

Exit mobile version