Site icon Revoi.in

समान नागरिक संहिता : सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आज शाम होगी कांग्रेस संसदीय समिति की बैठक

Social Share

नई दिल्ली, 1 जुलाई। देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर जहां बहस छिड़ी हुई है वहीं कांग्रेस की संसदीय समिति शनिवार को 10 जनपथ पर शाम 5 बजे सोनिया गांधी की अध्यक्षता में बैठक करेगी। वहीं यूसीसी को लेकर कांग्रेस 3 जुलाई के अपने सभी नेताओं के साथ बैठक करने वाली है। कांग्रेस के विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि आज होने वाली बैठक समान नागरिक संहिता पर 3 जुलाई को होने वाली बैठक की रूपरेखा निर्धारित करेगी।

गौरतलब है कि बीते महीने विधि आयोग ने एक नॉटिफिकेशन जारी करके लोगों से 15 से जुलाई से पहले तक इस मुद्दे पर अपने लिखित सुझाव मांगे थे, जिसके बाद पीएम मोदी ने इसको लेकर बीते दिनों भोपाल में मेरा बूथ- सबसे मजबूत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से कहा था कि एक घर दो कानूनों से नहीं चल सकता है, एक घर एक ही कानून से चलेगा।

पीएम मोदी का यह बयान न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं बल्कि विपक्ष के लिए भी स्पष्ट संदेश था कि बीजेपी आने वाले दिनों में एक समान नागरिक सहिंता पर कदम उठाने वाली है। वहीं बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि आगामी मानसून सत्र में बीजेपी यूसीसी का ड्राफ्ट देश की संसद में पेश कर सकती है।

बीजेपी ने भी कस रखी है कमर

समान नागिरक सहिंता का मुद्दा बीते कुछ दिनों से धीरे-धीरे सुर्खियों और बहस का विषय तब से बनना शुरू हो गया जबसे विधि आयोग ने इस पर देश के लोगों से सुझाव देने को कहा। बीते महीने विधि आयोग ने एक नॉटिफिकेशन जारी करके लोगों से 15 से जुलाई से पहले तक इस मुद्दे पर अपने लिखित सुझाव मांगे थे। लेकिन इस मुद्दे ने असल रफ्तार तब पकड़ी जब पीएम मोदी ने इसको लेकर अपने कार्यकर्ताओं और विपक्ष को अपने बयान से स्पष्ट संदेश दे दिया।