Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी को लेकर कांग्रेस की आपत्तिजनक पोस्ट से बवाल, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की आपराधिक शिकायत

Social Share

नई दिल्ली, 29 अप्रैल। पहलगाम हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट कांग्रेस को भारी पड़ता प्रतीत हो रहा है। इस क्रम में एक्स हैंडल पर पीएम मोदी की फोटो से उनका सिर हटाकर ‘गायब लिखना’ विवाद की श्रेणी में आ गया है। तभी तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बाद अब एक वकील ने दिल्ली पुलिस तक इसकी शिकायत कर दी है। विनीत जिंदल ने अपने एक्स हैंडल से बताया कि उन्होंने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से इस बाबत आपत्ति जताते हुए आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है।

अधिवक्ता विनीत जिंदल ने अपने एक्स हैंडल से लिखा कि कांग्रेस की ओर से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की एक शर्मनाक और भड़काऊ छवि पोस्ट की गई, जो खतरनाक तरीके से उग्रवादी नारे ‘सर तन से जुदा’ का महिमामंडन करती है और भारत के नेतृत्व के खिलाफ खुलेआम हिंसा के लिए उकसाती है! शिकायत में BNS की धारा 153, 144, 196, 124, 352 तथा IT अधिनियम की धारा 66 के तहत तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।

इससे पहले गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी कांग्रेस को इस पोस्ट के लिए लताड़ लगाई। उन्होंने इस पोस्ट की तुलना आतंकी संगठन गजवा अल हिंद के साथ कर दी। उन्होंने पूछा कि सर तन से जुदा माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का कांग्रेस बर्षों से करवाना चाहती है। अब कांग्रेस पार्टी यह बताओ कि आतंकी संगठन गजवा अल हिंद के साथ आपका क्या संबंध है? दोनों के ट्वीट क्या एक ही आदमी कर रहा है?

Exit mobile version