Site icon hindi.revoi.in

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ शेयर की सेल्फी, जमकर की तारीफ

Social Share

नई दिल्ली, 25 फरवरी। केंद्र सरकार के समर्थन में बेबाक टिप्पणियों के चलते अपनी ही पार्टी में आलोचनाओं का सामना कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर न सिर्फ नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ की वरन उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ सेल्फी भी शेयर कर डाली।

केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ सेल्फी शेयर कर कहा, ‘ब्रिटेन के वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ बातचीत अच्छी रही। दोनों देशों के बीच लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़ी FTA चर्चा को दोबारा शुरू करने का स्वागत है।‘ गौरतलब है कि शशि थरूर ने इससे पहले केरल की पिनारई विजयन सरकार की तारीफ की थी। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे की भी तारीफ की थी।

हालांकि, केरल सरकार की तारीफ के बाद सीपीआई (एम) के वरिष्ठ नेता थॉमस इसाक ने कहा था, ‘यदि थरूर कांग्रेस छोड़ते हैं तो वे केरल की राजनीति में अकेले नहीं रहेंगे। उन्हें अपनी स्थिति स्पष्ट करने दीजिए, लेकिन सीपीआई (एम) के लिए थरूर को स्वीकार करने में कोई परेशानी नहीं है। हमारी पार्टी ने पहले भी कई कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया है।‘ उन्होंने थरूर के इतने लंबे वक्त तक कांग्रेस में बने रहने को भी चमत्कार बताया है।

शशि थरूर ने क्या कहा था?

स्मरण रहे कि शशि थरूर ने बीते दिनों एक लेख में केरल की पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली सरकार की आर्थिक नीतियों और स्टार्टअप इनिशिएटिव के लिए तारीफ की थी। इसी इंटरव्यू में थरूर ने यह स्पष्ट किया था कि वे कांग्रेस पर निर्भर नहीं हैं।

उन्होंने कहा था, ‘यदि पार्टी मुझे चाहती है तो मैं पार्टी के लिए मौजूद रहूंगा। लेकिन यदि नहीं तो मेरे पास करने के लिए अपने काम हैं। आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि मेरे पास समय बिताने का कोई विकल्प नहीं है। मेरे पास विकल्प हैं, मेरे पास किताबें हैं, भाषण हैं, दुनियाभर से बातचीत के लिए निमंत्रण हैं।’

उक्त टिप्पणी के बाद उन्हें राहुल गांधी ने तलब किया था। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद थरूर ने कहा था कि कांग्रेस सांसद के साथ उनकी बहुत अच्छी बातचीत रही। उन्होंने यह भी कहा कि वह बंद कमरे में हुई इस मुलाकात के बारे में और अधिक जानकारी नहीं दे सकते।

Exit mobile version