Site icon hindi.revoi.in

कांग्रेस सांसद राजीव सातव का कोरोना से निधन, पीएम मोदी व कांग्रेस पार्टी ने जताया शोक

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 16 मई। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद राजीव सातव का सोमवार की सुबह निधन हो गया। गत 22 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद राजीव का पुणे के जहांगीर अस्पताल में इलाज चल रहा था और वह वेंटिलेटर पर रखे गए थे।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बेहद करीबी माने जाने वाले 46 वर्षीय सातव कोरोना संक्रमण के बाद धीरे-धीरे ठीक हो रहे थे, लेकिन नए वायरल संक्रमण साइटोमेगालोवायरस के चलते उनकी हालत दोबारा गंभीर हो गई थी। पिछले एक हफ्ते से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी।

पुणे के जहांगीर अस्पताल के चिकित्सा निदेशक ने कहा कि कांग्रेस सांसद राजीव सातव का लंबी बीमारी के बाद मल्टी-ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम के साथ न्यूमोनिया के कारण निधन हुआ।

वर्तमान में महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद थे राजीव सातव इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनावों में वह महाराष्ट्र के हिंगोली से निर्वाचित हुए थे। राजीव पूर्व में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और गुजरात कांग्रेस के प्रभारी भी रह चुके थे।

पीएम मोदी ने सातव के निधन पर जताया शोक

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सादव के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा – ‘संसद के मेरे मित्र श्री राजीव सातव जी के निधन से व्यथित हूं। वह एक भविष्य के नेता थे, जिनमें काफी संभावनाएं थीं। उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना है। ओम शांति।’

सुरजेवाला बोले – अलविदा मेरे दोस्त! जहां रहो, चमकते रहो

उधर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सातव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट के जरिए कहा, ‘निशब्द! आज एक ऐसा साथी खो दिया, जिसने सार्वजनिक जीवन का पहला कदम युवा कांग्रेस में मेरे साथ रखा और आज तक साथ चले पर आज…। राजीव सातव की सादगी, बेबाक मुस्कराहट, जमीनी जुड़ाव, नेत्रत्व और पार्टी से निष्ठा और दोस्ती सदा याद आएंगी। अलविदा मेरे दोस्त! जहां रहो, चमकते रहो !!!’

कांग्रेस ने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी राजीव सातव के निधन पर शोक प्रकट किया है। कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘राज्यसभा सांसद राजीव सातव के निधन से हमें गहरा दुख हुआ है। देश और पार्टी के प्रति उनके अटूट समर्पण को शुद्ध सादगी के साथ हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। वे चिरशांति को प्राप्त हों।’

Exit mobile version