नई दिल्ली, 29 जुलाई। लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी लिखकर उनसे माफी मांगी है। स्मरण रहे कि कांग्रेस सांसद चौधरी ने दो दिन पूर्व पत्रकारों से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू के लिए ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द का संबोधन किया था। उनकी इस अर्मायदित टिप्पणी पर गुरुवार को संसद में काफी हंगामा हुआ था और सत्तारूढ़ दल भाजपा का कहना था कि चौधरी के इस कृत्य के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को राष्ट्रपति मुर्मू से मांफी मांगनी चाहिए।
चौधरी का राष्ट्रपति से आग्रह – ‘जुबान फिसल गई थी, माफ कर दें‘
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को प्रेषित पत्र में लिखा है, “आप जिस पद पर हैं, उसके लिए गलती से अनुचित शब्द का इस्तेमाल करने के लिए लिखकर खेद व्यक्त कर रहा हूं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह जुबान फिसलने की वजह से
हालांकि अधीर चौधरी ने गुरुवार को कहा था कि उन्होंने राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा है और वह राष्ट्रपति मुर्मू से मिलकर उनसे माफी मांगेगे। लेकिन साथ ही उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह पाखंडियों (भाजपा) से कदापि माफी नहीं मांगेंगे।
‘आदिवासियों के चैंपियन बनना चाहते हैं भाजपाई, लेकिन उनके खिलाफ काम कर रहे‘
चौधरी ने एक बार फिर भाजपा पर हमला करते हुए कहा, ‘मैं इंतजार कर रहा हूं कि बीजेपी मुझे आतंकवादी घोषित करे और मुझे यूएपीए के तहत गिरफ्तार करे। वे आदिवासियों के चैंपियन बनना चाहते हैं, लेकिन छिपाते हैं कि हत्याएं कैसे हो रही हैं। सोनिया गांधी के नेतृत्व में लाए गए कानूनों में बदलाव किया जा रहा है। वे आदिवासियों के खिलाफ काम कर रहे हैं।’