Site icon hindi.revoi.in

कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने खारिज किया नोटों की गड्डी का आरोप, बोले – ‘सदन में मिले पैसे मेरे नहीं’

Social Share

नई दिल्ली, 6 दिसम्बर। राज्यसभा सांसद व कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने सदन में उनकी सीट के पास कथित तौर पर पांच सौ के नोटों की गड्डी मिलने के आरोपों से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि सदन में मिले पैसे उनके नहीं है और वह गुरुवार को सदन में सिर्फ 500 का नोट लेकर गए थे।

कल मैं सदन में सिर्फ 3 मिनट और कैंटीन में 30 मिनट रहा

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘मैं इस बारे में सुनकर ही हैरान हूं। मैंने इसके बारे में कभी नहीं सुना। मैं कल दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर सदन के अंदर पहुंचा। सदन से दोपहर एक बजे उठा। दोपहर एक से डेढ बजे तक मैं अयोध्या प्रसाद के साथ कैंटीन में बैठा और लंच किया। दोपहर डेढ़ बजे मैं संसद से चला गया। इसलिए कल मैं सदन में कुल तीन मिनट और कैंटीन में 30 मिनट रहा।’

‘तब तो हर सीट के चारों ओर ताला-चाबी युक्त कांच का बॉक्स होना चाहिए

सिंघवी ने कहा, ‘मुझे यह अजीब लगता है कि ऐसे मुद्दों पर भी राजनीति की जाती है। बेशक इस बात की जांच होनी चाहिए कि लोग कैसे कहीं भी किसी भी सीट पर कुछ भी रख सकते हैं। इसका मतलब है कि हममें से हर किसी के पास एक सीट होनी चाहिए, जिसके चारों ओर कांच का एक बॉक्स बनाया जाना चाहिए। उसमें ताला और चाबी होनी चाहिए ताकि जो भी सांसद दिन हो या रात के समय बाहर निकले, वह जाने से पहले उसे लॉक कर दे और चाबी साथ ले जाए।’

‘हर चीज का राजनीतिकरण करना हास्यास्पद

उन्होंने कहा, ‘ऐसे तो हर कोई सीट पर बैठकर कुछ भी कर सकता है और इस बारे में आरोप लगा सकता है। अगर यह दुखद और गंभीर नहीं होता तो यह हास्यास्पद होता। हर चीज का राजनीतिकरण करना, हर चीज में आरोप-प्रत्यारोप लगाना हमारी पूरी व्यवस्था को खराब दिखाता है।’

कांग्रेस नेताओं ने सभापति धनखड़ से की मुलाकात, मामले की जांच का अनुरोध

वहीं कांग्रेस ने इसे अदानी मुद्दे से ध्यान भटकाने की चाल करार दिया है। कांग्रेस सूत्र ने कहा, ‘अगर कोई अपनी जेब में 50 हजार रुपये लेकर चल रहा है तो यह अपराध नहीं है।’ इस बीच कांग्रेस नेताओं ने राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है और किसी एजेंसी से मामले की जांच कराने या इस पर जेपीसी बनाने का अनुरोध किया है।’

राज्यसभा में कांग्रेस सदस्य सिंघवी की सीट के पास 500 रुपये के नोटों की गड्डी पाई गई, सभापति धनखड़ बोले – जांच की जा रही है

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आज दिन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘मैं सदस्यों को सूचित करना चाहता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद नियमित जांच पड़ताल के दौरान सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से 500 रुपये के नोटों की एक गड्डी बरामद की। गड्डी में 100 नोटें हैं। यह सीट वर्तमान में तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। मामला मेरे संज्ञान में लाया गया और मैंने सुनिश्चित किया कि जांच हो और जांच चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि नोट असली हैं या नकली।’

कांग्रेस सांसद और सदन में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति द्वारा इसे किसी एक पार्टी से जोड़ने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब घटना की जांच होगी तो उसमें साफ होगा कि कौन दोषी है, लेकिन अभी किसी पर सीधे आरोप लगाना सही नहीं है। इस पर सभापति ने कहा कि उन्होंने सिर्फ सीट नंबर की जानकारी दी है और इसे किसी पार्टी विशेष से नहीं जोड़ा है।

Exit mobile version