Site icon hindi.revoi.in

असम में कांग्रेस विधायक आफताबुद्दीन मोल्ला गिरफ्तार, संतों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का आरोप

Social Share

गुवाहाटी, 8 नवम्बर। असम पुलिस ने कांग्रेस पार्टी के विधायक आफताबुद्दीन मोल्ला को संतों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विधायक मोल्ला ने कथिततौर पर पुजारियों, संतों और धेमाजी जिले के नामघरिया गांव के रहने वाले नामघरिया लोगों के बारे में बेहद अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसके कारण संत समाज में विधायक मोल्ला के प्रति काफी रोष था।

संत समाज में विधायक मोल्ला के प्रति काफी रोष था

असम पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘गिरफ्तार कांग्रेस नेता की पहचान जलेश्वर विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक आफताबुद्दीन मोल्ला के रूप में की गई है। उन्होंने संतों के खिलाफ टिप्पणी करके सामाजिक सौहार्द को खराब करने का प्रयास किया था। इस कारण से उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी और उसी शिकायत के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।’

पुलिस के अनुसार कांग्रेस विधायक मोल्ला के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर आईपीसी में आरोपित धाराओं के अनुरूप दिसपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी।

गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक मोल्ला ने बीते चार नवम्बर को गोलपारा जिले में आयोजित एक सार्वजनिक बैठक में हिन्दू पुजारियों, नामघरिया लोगों और संतों को निशाना बनाते हुए बेहद भड़काऊ भाषण दिया था। उसके बाद से समाज के एक तबके में उनके खिलाफ भारी रोष था और फिर उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले का फौरन संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की और सामाजिक सौहार्द को कायम रखने के लिए मोल्ला को गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version