Site icon hindi.revoi.in

हरियाणा में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी : 500 रु. में गैस सिलेंडर, बुजुर्गों को 6 हजार रु. पेंशन, 2 लाख सरकारी नौकरी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली/पंचकूला, 18 सितम्बर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को पार्टी के घोषणापत्र के रूप में पार्टी की गारंटी जारी की। उन्होंने कहा, “हमने सात गारंटी दी हैं और हम इन्हें पूरा करेंगे। इसके अलावा और भी कई वादे हैं, जिन्हें चंडीगढ़ में जारी 53 पन्नों के घोषणापत्र में विस्तार से बताया जाएगा।”

53 पन्नों के घोषणा पत्र में 7 गारंटी सहित अन्य कई वादे

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में सात अहम वादों का एलान किया है, जिसमें किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और जाति सर्वे कराने के वादे भी शामिल है। पार्टी ने अपनी सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत बुजुर्गों, विकलांगों और विधवाओं को 6 हजार रुपये की मासिक पेंशन देने का वादा किया है। इसके साथ ही सरकार में आने पर पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने का भरोसा दिलाया गया है।

हर घर 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज

घोषणापत्र में कांग्रेस द्वारा किए गए अन्य वादों में 18-60 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं को 2 हजार रुपये की मासिक पेंशन देने वादा किया है। पार्टी ने हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने और 25 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा के अलावा एलपीजी सिलेंडर की कीमत को 500 रुपये तक सीमित करने का वादा भी किया है।

गरीबों को घर बनाने के लिए 100 गज का प्लॉट मुफ्त में देंगे

युवाओं के लिए कांग्रेस ने 2 लाख नौकरियों और नशामुक्त राज्य बनाने का वादा किया है। गरीबों को घर बनाने के लिए 100 गज का प्लॉट मुफ्त में देने और 3.5 लाख रुपये में दो कमरों वाले घर उपलब्ध कराने की योजना भी घोषणापत्र में शामिल है।

ओबीसी श्रेणी में क्रीमी लेयर की सीमा बढ़ाकर 10 लाख रुपये होगी

किसानों के लिए कांग्रेस ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी देने और फसल नुकसान के लिए तत्काल मुआवजा देने का वादा किया है। सामाजिक न्याय को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने ओबीसी श्रेणी में क्रीमी लेयर की सीमा 8 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की घोषणा की है। इसके साथ ही सत्ता में आने पर राज्यव्यापी जातीय जनगणना कराने का भी वादा किया गया है।

कांग्रेस शासन में हरियाणा सबसे विकसित राज्यों में एक था – उदय भान

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने कहा कि कांग्रेस के शासन में हरियाणा देश के सबसे विकसित राज्यों में एक था। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस फिर से हरियाणा को रोजगार, औद्योगीकरण, कृषि, खेल और कानून व्यवस्था में नंबर एक बनाएगी।’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में हरियाणा में अपराध की पहचान बन गई है।

90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को होना है मतदान

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा को चुनौती देने के लिए पूरी तरह तैयार है। यहां पांच अक्टूबर को वोटिंग होनी है जबकि चुनाव के नतीजे आठ अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। 2019 के चुनाव में भाजपा ने 40 सीटें जीती थीं और कांग्रेस 31 सीटों पर रह गई थी। इस बार कांग्रेस को उम्मीद है कि वह लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के बाद हरियाणा में सत्ता में वापसी कर सकती है।

Exit mobile version