Site icon hindi.revoi.in

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, जानें क्या कहा?

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 17 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। देशभर के तमाम नेता उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी के धुर राजनीतिक विरोधी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, “Happy birthday, Modi ji.”

बता दें, पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर भाजपा ने 20 दिन के राषट्रव्यापी अभियान की योजना बनाई है जो आज से शुरू होगा और 7 अक्टूबर को खत्म होगा। वहीं कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी के जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस’ के रूप में मना रही है।

भाजपा के 20 दिन के इस अभियान के पीछे वजह ये है कि आज से 20 दिन बाद यानी कि 7 अक्टूबर को 20 साल पहले पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। इसे देखते हुए भाजपा ने इस अभियान को 7 अक्टूबर तक चलाने का फैसला लिया। वहीं, बीजेपी ने इसके लिए चार सदस्यीय समिति बनाई जो पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए कार्यक्रम आयोजित करेंगे। बता दें, इस समिति का नेतृत्व कैलाश विजयवर्गीय कर रहे हैं।

Exit mobile version