Site icon hindi.revoi.in

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का दावा – ‘सीएम पद से हटाए जाने पर दुखी थे मनोहर लाल खट्टर, हमसे साधा था सम्पर्क’

Social Share

नई दिल्ली, 24 सितम्बर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने हरियाणा चुनाव के ठीक पहले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को लेकर दावा किया है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद खट्टर बहुत दुखी थे और उन्होंने कांग्रेस से संपर्क भी साधा था।

हालांकि, अब तक इसे लेकर भाजपा के नेता की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई भी टिप्पणी सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि खट्टर ने लोकसभा चुनाव से पहले सीएम पद छोड़ दिया था। इसके बाद नायब सिंह सैनी को राज्य की कमान सौंपी गई थी।

दैनिक समाचार पत्र दैनिक ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार पवन खेड़ा का दावा है कि खट्टर सीएम पद से हटाए जाने के बाद कांग्रेस के पास आए थे। उन्होंने यह भी कहा कि खट्टर पद से हटाए जाने के चलते बेहद दुखी थे और कुछ सहयोगियों के साथ कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जाहिर करते हुए संदेश दिया था। उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं हो सका। ऐसा नहीं हुआ…। हमारे एक वरिष्ठ नेता पूरी कहानी बताएंगे। उन्हें मना करने दीजिए।’

खट्टर की असफलताओं को छिपाने से जनता का गुस्सा शांत नहीं होगा

पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि इस बार खट्टर की असफलताओं को छिपाने से हरियाणा की जनता का गुस्सा शांत नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘मतदाता इतने नाराज हैं कि जब वो EVM बटन दबाते हैं, तो इस बात का खतरा भी रहता है कि मशीन ही न टूट जाए।’

रिपोर्ट के अनुसार खेड़ा ने यह भी दावा किया है कि खट्टर कथित तौर पर अपनी ही पार्टी के उम्मीदवारों को हराने के लिए काम कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘हमें पता है कि कौन एक-दूसरे को हराने के लिए साजिश रच रहा था। टिकट की अंतिम सूची जारी होने तक भाजपा के एक वरिष्ठ नेता संपर्क में थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।’

Exit mobile version