नई दिल्ली, 7 अप्रैल। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। इस दौरान सिद्धू ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि वह पार्टी के लिए सकारात्मक ऊर्जा और सौभाग्य लेकर आए हैं।
ख़ड़गे की तारीफ करते हुए सिद्धू ने लिखा , ‘नौ बार के विधायक, तीन बार सांसद, वंचितों के लिए चैंपियन….सच्चाई की आवाज का नाम मल्लिकार्जुन खड़गे”। इससे पहले सिद्धू ने राहुल गांधी व प्रियंका गांधी से मुलाकात की। जेल से बाहर आने के बाद सिद्धू की राहुल गांधी व प्रियंका गांधी से यह पहली मुलाकात थी।
इस मुलाकात संबंधी नवजोत सिद्धू ने ट्वीट करके राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की है। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू एक अप्रैल को जेल से बाहर आए हैं। कांग्रेस हाईकमान द्वारा सिद्धू को बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की चर्चाएं जोरों पर, जिस पर पंजाब के कांग्रेसी नेताओं की नजरें टिकी हुई हैं।