Site icon hindi.revoi.in

कांग्रेस नेता चिदम्बरम ने भ्रष्टाचार पर गृहमंत्री शाह को दिया ये करारा जवाब

Social Share

नई दिल्ली, 18 दिसम्बर। पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ने कहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कोई भ्रष्टाचार नहीं होने का दावा निराधार है और उन्हें समझ लेना चाहिए कि उनके शासन में बनी हर योजना भ्रष्टाचार को बढ़ाने वाली है।

चिदम्बरम ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में आई विमुद्रीकरण योजना हो या इलेक्टोरल बौंड योजना रही हो सब भ्रष्टाचार को बढावा देने वाली है। इन योजनाओं के जरिए काले धन को सफेद करने की सुविधा भ्रष्टाचारियों को दी गई है।

उन्होंने कहा “गृहमंत्री का कहना है कि पिछले सात वर्षों में सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं। विमुद्रीकरण कुछ लोगों को काले धन को कानूनी रूप से सफेद धन में बदलने की अनुमति देने की एक योजना थी। इलेक्टोरल बौंड ने रिश्वतखोरी को कानूनी कवर दिया और 95 फीसदी फंड कॉरपोरेट्स द्वारा भाजपा को ‘दान’ किया गया। भ्रष्टाचार को लेकर फ्रांस में राफेल सौदे की जांच चल रही है।”

Exit mobile version