Site icon hindi.revoi.in

कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मायावती पर बोला हमला, कहा – दलित और मुस्लिमों का दुरुपयोग कर रही बसपा

Social Share

लखनऊ, 5 नवम्बर। नगर निकाय चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है और इसको लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई है। वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी शुक्रवार को सहारनपुर पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यालय पर जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक की। बैठक में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ नगर निकाय नगर पंचायत चुनाव लड़ेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी लगातार पैदल यात्रा पर हैं, राहुल गांधी महीनों से भारत जोड़ों यात्रा के माध्यम से जनता को कांग्रेस पार्टी की नीतियों और विचारों से रूबरू करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी नगर निकाय का चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी और जीतेगी।

बहुजन समाज पार्टी में रहने के सवाल पर नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मीडिया को कहा कि बसपा दलित और मुस्लिम का दुरुपयोग कर रही है। बसपा संसद में बीजेपी के पक्ष में वोटिंग कराती है और जनता के बीच दलित मुस्लिम वोट बैंक का लालच देकर वोटों का ध्रुवीकरण करती है। आगामी नगर निकाय चुनाव में जनता कांग्रेस के साथ है और जनता जान चुकी है कि कांग्रेस ही विकास और प्रगति के रास्ते पर देश को ले जा सकती है।

Exit mobile version