Site icon Revoi.in

कांग्रेस नेता एके एंटनी बोले – ‘अनिल के भाजपा में शामिल होने के फैसले ने मुझे आहत किया’

Social Share

नई दिल्ली, 6 अप्रैल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी अपने बेटे अनिल एंटनी के भाजपा में शामिल होने के फैसले से आहत हैं। उन्होंने गुरुवार को इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अनिल के भाजपा में शामिल होने के फैसले ने उन्हें आहत किया है। यह बहुत ही गलत फैसला है।

एके एंटनी ने कहा कि वह कभी भी भाजपा और उसके वैचारिक संरक्षक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा का समर्थन नहीं करेंगे, जिस पर उन्होंने देश को विभाजित करने और लोकतंत्र की नींव को कमजोर करने का प्रयास करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी और नेहरू-गांधी परिवार के प्रति वफादार थे, जिसे उन्होंने भारत को एकजुट रखने और इसकी विविधता का सम्मान करने का श्रेय दिया।

मैं जब तक रहूंगा, कांग्रेस के लिए जीवित रहूंगा

बेटे के फैसले से काफी व्यथित नजर आ रहे एंटनी ने कहा, ‘मैं अपने राजनीतिक जीवन के अंतिम चरण में हूं और नहीं जानता कि मैं कब तक जीवित रहूंगा। लेकिन जब तक मैं रहूंगा, मैं कांग्रेस के लिए जीवित रहूंगा।’ उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत का आधार एकता और धार्मिक सद्भाव है। 2014 में सत्ता में आई मोदी सरकार व्यवस्थित रूप से विविधता और धर्मनिरपेक्षता को कमजोर कर रही है।

दरअसल, गुरुवार को अनिल एंटनी ने कांग्रेस को झटका देते हुए भाजपा के स्थापना दिवस पर दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में भगवा पार्टी ज्वॉइन कर ली। भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा से मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर एक खास परिवार के लिए काम करने का आरोप लगाया।

अनिल बोले – कांग्रेस के ढेरों नेता एक परिवार के लिए काम करना धर्म समझते हैं

अनिल एंटनी ने कहा, ‘कांग्रेस के बहुत से नेता मानते हैं कि उनका धर्म एक खास परिवार के लिए काम करना है, लेकिन मेरा मानना है कि मेरा धर्म लोगों के लिए काम करना है।’ इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की। गौरतलब है कि अनिल ने इसी साल जनवरी महीने में कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था।