लखनऊ, 20 दिसम्बर। कांग्रेस की यूपी इकाई के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल, अजय राय ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी को लेकर एक बयान दिया था, जिसपर सियासी घमासान मचा हुआ है। इसी क्रम में अब राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने अजय राय के बयान का संज्ञान लेते हुए समन जारी किया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय महिला आयोग ने कांग्रेस नेता अजय राय द्वारा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का संज्ञान लिया है। महिला आयोग ने अजय राय को समन जारी करते हुए इस मामले में सुनवाई निर्धारित की है और अजय राय को 28 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे पेश होने के लिए कहा है।
वहीं, अजय राय के खिलाफ सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज पुलिस स्टेशन में भी केस दर्ज किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनभद्र जिले की बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह ने अजय राय के खिलाफ यह केस दर्ज कराया है। पुष्पा सिंह की तहरीर पर पुलिस ने 354A, 501 और 509 के तहत केस दर्ज किया है।
दूसरी तरफ लटके-झटके वाले अपने बयान पर अजय राय कायम हैं। उन्होंने कहा कि वह किसी से भी मांफी नहीं मांगेंगे। अजय राय ने कहा , ‘मेरा किसी का अपमान करने का इरादा नहीं था। यह हमारी बोलचाल की भाषा है, जिसका अर्थ है कि कोई अचानक प्रकट होता है और कुछ कहता है और फिर गायब हो जाता है। यह असंसदीय भाषा नहीं है। तो मैं क्यों माफी मांगूं?’
अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी, राजीव गांधी इस सीट (अमेठी) पर चुनाव लड़े हैं, कई कल-कारखाने लगाए गए। अब आधे से ज्यादा कल-कारखाने बंद पड़े हुए हैं, स्मृति ईरानी केवल आती हैं और लटके-झटके देकर चली जाती हैं। वो निश्चित तौर पर गांधी परिवार की सीट है और रहेगी। राहुल गांधी 2024 में वहां से चुनाव लड़े, हम सब ये मांग करेंगे।’