Site icon Revoi.in

अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में नोटबंदी को लेकर सरकार पर साधा निशाना, निशिकांत दुबे का पलटवार

Social Share

नई दिल्ली, 9 दिसम्बर। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने नोटबंदी के संदर्भ में शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस कदम के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन उद्देश्यों का उल्लेख किया था, उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद निशिकांत दुबे ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के कारण काला धन बढ़ा है और वह काला धन रखने वालों का समर्थन करती है।

साबित हो गया है कि नोटबंदी का एक भी मकसद पूरा नहीं हुआ

अधीर रंजन चौधरी ने सदन में शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए दावा किया, ‘देश के आर्थिक हालात जर्जर हो चुके हैं। इसका मुख्य कारण बिना सोचे-समझे नोटबंदी लागू करना है। आज साबित हो गया है कि नोटबंदी का एक भी मकसद पूरा नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि काला धन वापस आएगा, जाली नोट नहीं बचेंगे, आतंकवाद खत्म हो जाएगा। एक भी बात पूरी नहीं हुई।’ कांग्रेस नेता ने कहा कि नोटबंदी के समय देश में 18 लाख करोड़ रुपये नकदी चलन में थी, जो अब 30 लाख करोड़ रुपये हो चुकी है।

निशिकांत बोले – कांग्रेस के कारण काला धन बढ़ गया

इसके बाद निशिकांत दुबे ने कहा कि नोटबंदी के बारे में रिजर्व बैंक ने बताया कि यह कदम सोच-समझकर उठाया गया था। उन्होंने दावा किया, “कांग्रेस के कारण काला धन बढ़ गया। कांग्रेस भ्रष्टाचारियों, बांग्लादेशियों के साथ है। यह ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ का समर्थन करती है।’’

शून्यकालके दौरान उठे अन्य मुद्दे