Site icon hindi.revoi.in

कर्नाटक में कांग्रेस ही ‘किंग’, भाजपा ने मानी हार, सही साबित हुए एग्जिट पोल के नतीजे

Social Share

बेंगलुरु, 13 मई। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर लगभग साफ हो गई है और कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है। सभी 224 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव मे सत्तारूढ़ भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस के बीच मुकाबला रहा। लेकिन एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित होते दिख रहे हैं।

कांग्रेस को भाजपा से 7 फीसदी ज्यादा वोट मिले

राज्य के 36 केंद्रों में जारी मतगणना से प्राप्त रुझानों के अनुसार कांग्रेस कुल 132 सीटों पर आगे है। इनमें 24 पर उसके प्रत्याशी जीत चुके हैं जबकि 108 पर आगे हैं। वहीं भाजपा को बड़ा झटका लगा है। उसे सिर्फ 66 सीटों पर सफलता मिलती दिख रही है। इनमें तीन सीटें उसके प्रत्याशी जीत चुके हैं जबकि 63 पर बढ़त हासिल है।

चुनाव परिणाम का अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें 

जेडीएस को 22 सीटों पर बढ़त हासिल है जबकि अन्य छह पर आगे हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार वोट शेयर में कांग्रेस को बीजेपी से सात फीसदी ज्यादा वोट शेयर मिला है।

सीएम बोम्मई बोले – लोकसभा चुनाव मे कमबैक करेंगे

इस बीच भाजपा नेता और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक में अपनी हार स्वीकर कर ली है। बोम्मई ने कहा, ‘आगे के चुनाव अच्छे करने की कोशिश करेंगे। पार्टी को रीऑर्गेनाइज करेंगे। लोकसभा चुनाव मे कमबैक करेंगे। हमें फाइनल नतीजों का इंतजार है और हम आगे के चुनाव अच्छे करने की कोशिश करेंगे।’

हमने अपनी हार स्वीकार कर ली है – केंद्रीय मंत्री करंदलाजे

वहीं केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा, ‘लोकतंत्र में हार-जीत बड़ी बात नहीं है। हमने अपनी हार स्वीकार की है। हम विपक्ष के नाते लड़ेंगे और हमारा लक्ष्य है कि 2024 लोकसभा चुनाव में हम सारी सीटें जीतें।’

भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल जगदीश शेट्टार बुरी तरह पिछड़े

फिलहाल भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टार बुरी तरह पिछड़ रहे हैं। इसपर कर्नाटक सरकार में मंत्री सी.एन. अश्वथ नारायण ने कहा, ‘जगदीश शेट्टार की हार शुरू से ही निश्चित थी। इस समय जनमत कांग्रेस के पक्ष में जाता देख बहुत हैरानी हो रही है। हमने कर्नाटक में अच्छा काम किया है। मतगणना जारी है, अभी कुछ भी कहना जल्दी होगा।’

Exit mobile version