नई दिल्ली, 3 अगस्त। कांग्रेस पार्टी ने प्रवर्तन निदेशालय की ओर से बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में हेराल्ड हाउस स्थित यंग इंडियन के कार्यालय को सील करने के साथ कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी के आवासों और पार्टी मुख्यालय के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के बाद केंद्र सरकार पर हमला तेज कर दिया है।
कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘सत्य की आवाज नहीं डरेगी पुलिसिया पहरों से। गांधी के अनुयायी लड़ के जीतेंगे इन अंधेरों से। नेशनल हेरल्ड का ऑफिस सील करना, कांग्रेस मुख्यालय को पुलिस पहरे में कैद करना तानाशाह की डर और बौखलाहट दोनों दिखाता है। पर महंगाई और बेरोज़गारी के सवाल तो फिर भी पूछे जाएंगे।’
सत्य की आवाज़ नहीं डरेगी पुलिसिया पहरों से।
गांधी के अनुयायी लड़ के जीतेंगे इन अंधेरों से।।नेशनल हेराल्ड का ऑफिस सील करना, कांग्रेस मुख्यालय को पुलिस पहरे में कैद करना तानाशाह की डर और बौखलाहट दोनों दिखाता है।
पर महंगाई और बेरोज़गारी के सवाल तो फिर भी पूछे जाएँगे।
— Congress (@INCIndia) August 3, 2022
अशोक गहलोत बोले – यह काररवाई अघोषित आपातकाल
वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस मुख्यालय एवं 10 जनपथ को पुलिस छावनी बनाने की आज की काररवाई अघोषित आपातकाल है। नेशनल हेरल्ड (यंग इंडियन) के दफ्तर को जबरन सील कर दिया गया। एनडीए की इस तानाशाही सरकार के खिलाफ यदि कांग्रेसजनों के साथ आम जनता खड़ी नहीं हुई तो इसका खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ेगा।’
कांग्रेस मुख्यालय एवं 10 जनपथ को पुलिस छावनी बनाने की आज की कार्रवाई अघोषित आपातकाल है। नेशनल हेराल्ड (यंग इंडिया) के दफ्तर को जबरन सील कर दिया गया। एनडीए की इस तानाशाही सरकार के खिलाफ यदि कांग्रेसजनों के साथ आम जनता खड़ी नहीं हुई तो इसका खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ेगा। https://t.co/DnPNLDQQyA
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 3, 2022
ईडी ने कहा – धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में की गई काररवई
इस बीच आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह काररवाई ईडी द्वारा धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में की गई है। उन्होंने बताया कि ‘सबूतों को सुरक्षित रखने’ के लिए अस्थायी तौर पर कार्यालय को सील किया गया है, जिन्हें मंगलवार की छापेमारी के दौरान अधिकृत प्रतिनिधियों के अनुपस्थित होने की वजह से एकत्र नहीं किया जा सका था।
नेशनल हेराल्ड का शेष कार्यालय इस्तेमाल के लिए खुला है
सूत्रों ने बताया कि नेशनल हेराल्ड का बाकी कार्यालय इस्तेमाल के लिए खुला है। उन्होंने बताया कि ईडी ने यंग इंडियन के कार्यालय के बाहर एक नोटिस चस्पा की है, जिस पर जांच अधिकारी के हस्ताक्षर हैं।
यंग इंडियन के कार्यालय के बाहर ईडी की एक नोटिस चस्पा
नोटिस में लिखा गया है कि इस कार्यालय को एजेंसी की अनुमति के बिना खोला नहीं जा सकता। अधिकारियों ने बताया कि ईडी की टीम ने छापेमारी के वास्ते परिसर खोलने के लिए कार्यालय के प्रधान अधिकारी/प्रभारी को ई-मेल भेजा था, लेकिन जवाब का अब भी इंतजार है।
नेशनल हेराल्ड – एजेएल – यंग इंडियन करार से जुड़ा है मामला
गौरतलब है कि ईडी ने नेशनल हेराल्ड – एजेएल – यंग इंडियन करार से जुड़े कथित धनशोधन के मामले की जांच के तहत मंगलवार को दिल्ली के आईटीओ के नजदीक बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस में नेशनल हेराल्ड के कार्यालय सहित कई ठिकानों पर छापा मारा था। नेशनल हेराल्ड अखबार का प्रकाशन एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (एजेएल) करती है और इस कम्पनी की हिस्सेदारी यंग इंडियन के पास है। नेशनल हेराल्ड एजेएल के नाम से पंजीकृत है।