Site icon hindi.revoi.in

कांग्रेस ने क्रिकेटर रोहित शर्मा को लेकर पार्टी प्रवक्ता शमा की टिप्पणी से किया किनारा, जानें क्या कहा…

Social Share

नई दिल्ली, 3 मार्च। कांग्रेस ने पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद के क्रिकेटर रोहित शर्मा को लेकर की गयी टिप्पणी से खुद को अलग करते हुए कहा है कि पार्टी इस तरह के बयान से इत्तेफ़ाक़ नहीं रखती है, इसलिए डॉ. शमा को यह पोस्ट हटाने को कहा गया है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यहां जारी बयान में कहा, “कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने एक क्रिकेट दिग्गज के बारे में कुछ टिप्पणियाँ की हैं जो पार्टी के विचार को प्रतिबिंबित नहीं करती हैं। उन्हें सोशल मीडिया एक्स से इस पोस्ट को हटाने के लिए कहा गया है और भविष्य में इस तरह का कोई भी बयान देने से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस खेल दिग्गजों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कमजोर करने वाले बयान का समर्थन नहीं करती है।” गौरतलब है कि डॉ. शमा ने क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा को ‘मोटा’ बताते हुए एक ट्वीट किया है, जिसके बाद बवाल मच गया। भारतीय जनता पार्टी ने इस पर कड़ी टिप्पणी की है, जिसके बाद कांग्रेस ने डॉ. शमा को यह पोस्ट हटाने के लिए कहा है।

Exit mobile version