Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने कालकाजी सीट पर अलका लांबा को उतारा, सीएम आतिशी को देंगी चुनौती

Social Share

नई दिल्ली, 3 जनवरी। दिल्ली विधानसभा के अगले माह प्रस्तावित चुनाव में कालकाजी सीट पर शुक्रवार को दिलचस्प लड़ाई की तस्वीर खिंच गई, जब कांग्रेस ने अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा को मैदान में उतार दिया। लांबा अब आम आदमी पार्टी (आप) नेता और दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी को चुनौती देंगी।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने कालकाजी से अलका लांबा के नाम को स्वीकृति प्रदान की। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘केंद्रीय चुनाव समिति ने 51-कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से दिल्ली विधानसभा के आगामी आम चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अलका लांबा की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है।’

अलका ने 1990 के दशक में NSUI से शुरू की थी राजनीति की शुरुआत

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने 1990 के दशक में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) से अपनी छात्र राजनीति की शुरुआत की थी। बाद में वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई थीं और ‘आप’ के टिकट पर ही वह 2015 में चांदनी चौक से विधायक बनी थीं। फिलहाल कुछ वर्ष पहले उन्होंने कांग्रेस में वापसी की थी। मुख्यमंत्री आतिशी वर्तमान में कालकाजी से विधायक हैं और एक बार फिर वह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं।

भाजपा ने अब तक अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए

दिलचस्प तो यह है कि AAP ने जहां सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं वहीं कांग्रेस अब तक 48 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की अब तक एक भी लिस्ट सामने नहीं आई है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिन में दिल्लीवासियों को 4500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देने के साथ भाजपा का चुनावी बिगुल बजा दिया है। अब समझा जाता है कि जल्द ही भाजपा भी अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी।

 

Exit mobile version