नई दिल्ली, 10 दिसम्बर। हंगेरियाई-अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस के साथ सोनिया गांधी का रिश्ता जोड़ने पर कांग्रेस भड़क गई है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने तो जॉर्ज सोरोस के मामले पर सीधे मोदी सरकार को ही चुनौती दे डाली है।
सोरोस यदि इतना बड़ा मुद्दा तो प्रत्यर्पण की काररवाई कीजिए – पवन खेड़ा
उल्लेखनीय है कि भाजपा सोनिया गांधी के नेतृत्व वाले फाउंडेशन को जॉर्ज सोरोस से फंडिंग मिलने का आरोप लगाया था। पार्टी का यह भी आरोप था कि उक्त फाउंडेशन कश्मीर को अलग करना चाहता है। लेकिन इस मसले पर शुरुआत में बैकफुट पर दिख रही कांग्रेस अब आक्रामक हो उठी है। पवन खेड़ा ने एक्स पर लिखा, ‘अपने दोस्त को बचाने के लिए मोदी जी भारत के मित्र देशों से रिश्ते खराब कर रहे हैं और भारत के शत्रु देशों को क्लीन चिट दे देते हैं। सोरोस यदि इतना बड़ा मुद्दा है तो प्रत्यर्पण की काररवाई कीजिए। और यह भी बता दीजिए कि भाजपा के किस-किस नेता के बच्चों को विदेशों में शिक्षा के लिए किस फाउंडेशन से स्कालरशिप मिली?’
So, Prime Minister’s advisor and secretary, Government of India, Dr. Shamika Ravi received a grant from the Open Society Foundation funded by George Soros. https://t.co/QTaQgFKg4M
Will @PMOIndia remove her and institute an enquiry on what all she has done or is doing to…
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) December 10, 2024
काग्रेस ने विदेश मंत्री जयशंकर के पुत्र का भी नाम जोड़ा
यही नहीं पवन खेड़ा ने भाजपा नेताओं से जुड़े दो फाउंडेशन की फंडिंग को लेकर भी सवाल उठाया और आरोप लगा दिया कि इन्हें चीन से पैसा मिलता है। कांग्रेस नेता ने लिखा, ‘इंडिया फाउंडेशन और विवेकानंद फाउंडेशन को चीन से कब और कितना पैसा मिला? एस्पेन इंस्टिट्यूट से एस. जयशंकर के पुत्र के क्या संबंध रहे? जर्मन मार्शल फण्ड से उनके क्या संबंध रहे? उक्त दोनों संस्थाओं के जॉर्ज सोरोस से क्या संबंध हैं?’
दरअसल भाजपा ने सोमवार को दावा किया था कि ‘फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पैसिफिक (एफडीएल-एपी) फाउंडेशन’ की सह-अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी, जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन द्वारा वित्तपोषित संगठन से जुड़ी हुई हैं। पार्टी का कहना था कि यह संगठन जम्मू-कश्मीर को एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाने की बात करता है। ऐसे में इस देशद्रोही संगठन से सोनिया गांधी का जुड़ा होना चिंताजनक है।
अमेरिका के शीर्ष कारोबारियों में है सोरेस की गिनती
हंगरी में एक यहूदी परिवार में जन्मे जॉर्ज सोरोस ने लंबा वक्त ब्रिटेन में गुजारा है। फिलहाल वह अमेरिकी कारोबारी हैं और दुनिया के शीर्ष अमीर लोगों में से एक हैं। उन पर यह आरोप भी लगते रहे हैं कि अपने धन का इस्तेमाल करके उन्होंने कई सरकारों को अस्थिर किया है।
सोरोस पर भारतीय अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के भी आरोप
जॉर्ज सोरोस को बैंक ऑफ इंग्लैंड को बर्बाद करने वाले व्यक्ति के रूप में भी जाना जाता है। कहा जाता है कि उन्होंने हेज फंड मैनेजर के रूप में ब्रिटिश करेंसी पाउंड को शॉर्ट कर अरबों का लाभ कमाया था। सोरोस पर भारतीय अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के भी आरोप लगे हैं।