Site icon hindi.revoi.in

कांग्रेस ने आईपीएस अधिकारी की पत्नी को दिया टिकट, भाजपा ने EC से की पति के ट्रांसफर की मांग

Social Share

नई दिल्ली, 28 मार्च। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस ने कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ लोकसभा क्षेत्र से अंजलि निंबालकर को टिकट दिया है। हालांकि, उनको टिकट मिलते ही विवाद पैदा हो गया है। दरअसल, अंजलि निंबालकर के पति हेमंत निंबालकर एक IPS अधिकारी हैं और वह वर्तमान में कर्नाटक के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त पद पर हैं। ऐसे में भाजपा ने चुनाव आयोग से जल्द से जल्द हेमंत निंबालकर का ट्रांसफर करने का अनुरोध किया है।

तत्काल ट्रांसफर करें- भाजपा
भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त हेमंत निंबालकर का तत्काल ट्रांसफर करने का अनुरोध किया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि हेमंत निंबालकर ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए अपनी पत्नी को उत्तर कन्नड़ लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनवाया है।

भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमें जानकारी मिली है कि हेमंत निंबालकर अपनी पत्नी व लोकसभा उम्मीदवार अंजलि निंबालकर की ओर से प्रचार कर रहे हैं। भाजपा ने चुनाव आयोग को लिखी अपनी चिट्ठी में अनुरोध किया है कि हेमंत निंबालकर का तुरंत ट्रांसफर किया जाए और निष्पक्ष चुनाव होने दिया जाए।

कर्नाटक में कब होंगे लोकसभा चुनाव?
चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2024 का आयोजन इस बार 7 चरण में किया जा रहा है। पहला चरण- 19 अप्रैल, दूसरा चरण- 26 अप्रैल, तीसरा चरण- 7 मई, चौथा चरण- 13 मई, पाचवां चरण – 20 मई, छठा चरण- 25 मई और सातवां चरण – 1 जून को होगा। कर्नाटक की 28 सीटों पर दूसरे और तीसरे चरण में चुनाव होंगे। चुनाव के नतीजे 4 जून को जारी किए जाएंगे।

Exit mobile version