Site icon hindi.revoi.in

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा फिर कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी, राहुल गांधी भी अस्वस्थ

Social Share

नई दिल्ली, 10 अगस्त। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एक बार फिर कोरोना वायरस की चपेट में गई हैं। उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। वहीं प्रियंका के भाई और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी अस्वस्थ बताए जा रहे हैं और इसी वजह से उन्होंने राजस्थान के अलवर का अपना दौरा टाल दिया है।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट में लिखा, ‘आज फिर से कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। घर में आइसोलेट रहेंगे और सभी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।’ इससे पहले प्रियंका गांधी गत तीन जून को पहली बार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं। तब एक दिन पहले (दो जून) ही सोनिया गांधी और केसी वेणुगोपाल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी सामने आई थी।

अस्वस्थ राहुल गांधी ने अलवर दौरा टाला

इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तबीयत भी खराब हो गई है, जिसकी वजह से उन्होंने राजस्थान का अलवर दौरा रद कर दिया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी को अलवर में ‘नेतृत्व संकल्प शिविर’ में शामिल होना था।

कांग्रेस ने पिछले हफ्ते महंगाई को लेकर किया था बड़ा प्रदर्शन

गौरतलब है कांग्रेस ने पिछले हफ्ते पांच अगस्त को महंगाई और जीएसटी को लेकर देशभर में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेसी सांसदों ने संसद से मार्च निकाला था। पुलिस ने विजय चौक पर सभी सांसदों को हिरासत में ले लिया था। इस दौरान प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस दफ्तर से मार्च निकाला गया था। प्रियंका सड़क पर ही धरने पर बैठ गई थीं। इसके बाद उन्हें भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.

देश में 24 घंटे के भीतर 16,047 नए कोरोना केस

भारत में कोरोना संक्रमण के फैलाव की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 16,047 नए केस सामने आए। हालांकि, इस दौरान 19,539 लोग स्वस्थ घोषित किए गए। देश में मौजूदा एक्टिव केस 1,28,261 हैं जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.94 है।

 

Exit mobile version