Site icon hindi.revoi.in

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की घोषणा – राजस्थान को जल्द मिलेगा नया सीएम

Social Share

नई दिल्ली, 29 सितम्बर। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए लिए जारी प्रक्रिया के दौरान ही राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर मचे घमासान के बीच गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने घोषणा कर दी है कि राजस्थान को जल्द ही नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा। वेणुगोपाल का यह बयान उस समय आया है, जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार देर रात दिल्ली पहुंचे और आज पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनकी मुलाकात होनी है।

केरल के मल्लपुरम में केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘राजस्थान में कोई ड्रामा नहीं चल रहा है। एक-दो दिन में सबकुछ साफ हो जाएगा और आप जान जाएंगे कि नया मुख्यमंत्री कौन बनने जा रहा है।’ वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि पार्टी में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव तय कार्यक्रम के अनुसार पूरे लोकतांत्रिक तरीके से ही होंगे।

गहलोत बोले – हम कांग्रेस प्रमुख के निर्देश में काम करते हैं और कांग्रेस अनुशासित पार्टी

दूसरी ओर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार देर राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गए। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘हम कांग्रेस प्रमुख के निर्देश में काम करते हैं और कांग्रेस अनुशासित पार्टी है। फैसले समय के साथ ले लिए जाएंगे। मीडिया को देश के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। लेखक और पत्रकार राष्ट्रविरोधी बताए जा रहे हैं और उन्हें जेल भेजा जा रहा है। हम उनके लिए चिंतित हैं और राहुल गांधी उनके लिए यात्रा निकाल रहे हैं। महंगाई, बेरोजगारी, बढ़ती तानाशाही प्रवृत्ति। इससे निबटना हमारे लिए ज्यादा जरूरी है। आंतरिक राजनीति चलती रहेगी, हम इसे सुलझा लेंगे।’

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों को लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं

तय कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का काम शुक्रवार को बंद हो जाएगा। हालांकि, मौजूदा नेतृत्व की पसंद क्या है, इस पर तस्वीर साफ नहीं है। गहलोत के नामांकन की घोषणा कुछ दिन पहले की गई थी, लेकिन रविवार को राजस्थान में उनके उत्तराधिकारी के चुनाव के लिए बुलाई गई विधायक दल की बैठक के गहलोत के ही वफादार विधायकों द्वारा बहिष्कार से नया विवाद शुरू हो गया।

ऐसे में कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, मीरा कुमार, मुकुल वासनिक, कुमारी शैलजा, अंबिका सोनी और पवन कुमार बंसल आदि के नाम भी अध्यक्ष पद के चुनाव में उतरने के लिए चर्चा में हैं। खड़गे के करीबी का हवाले देते हुए से कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष का निर्देश मिलता है तो वह अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

Exit mobile version