Site icon hindi.revoi.in

कांग्रेस ने नए संसद भवन में पानी टपकने पर दी स्थगन प्रस्ताव की नोटिस, अखिलेश यादव ने कसा तंज

Social Share

नई दिल्ली, 1 अगस्त। कांग्रेस ने नए संसद भवन की लॉबी में पानी टपकने को गंभीर मुद्दा बताते हुए गुरुवार को लोकसभा में इस संबंध में स्थगन प्रस्ताव की नोटिस दी। लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक मणिकम टैगोर ने एक्स पर लिखा कि बाहर पेपर लीकेज, संसद में वाटर लीकेज।

राष्ट्रपति की ओर से इस्तेमाल की जाने वाली संसद की लॉबी में पानी का लीकेज चौंकाने वाला है। संसद के नए भवन में ऐसा होना मौसम संबंधी समस्याओं को उजागर करता है। यह पूरा घटनाक्रम इसका निर्माण पूरा होने के महज एक साल बाद ही सामने आया है। कांग्रेस सांसद ने इसे गंभीर मुद्दा बताया और इस संबंध में स्थगन प्रस्ताव की नोटिस दी।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं कन्नौज से लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने भी नई संसद की छत से पानी टपकने पर सवाल उठाए। उन्होंने एक्स पर लिखा, “इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है। जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझकर बनायी गयी डिज़ाइन का हिस्सा होता है या फिर…।”

दोनों सांसदों ने संसद भवन में पानी टपकने का एक वीडियो जारी किया है। गौरतलब है कि दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कल शाम के बाद आज भी भारी बारिश हुई है और चहुंओर जलभराव से जनजीवन एकदम अस्त-व्यस्त हो गया है।

Exit mobile version