Site icon hindi.revoi.in

नेशनल हेराल्ड केस : ED के एक्शन पर कांग्रेस में उबाल, गहलोत बोले – लोकतंत्र की रक्षा के लिए अब हम जेल जाने को भी तैयार

Social Share

जयपुर, 16 अप्रैल। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट पेश करने पर कांग्रेसी नेता गहरे आक्रोश में हैं। इस क्रम में बुधवार को यहां प्रदेश कांग्रेस की ओर से ईडी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरने में पूर्व सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित पार्टी के तमाम सीनियर नेता शामिल हुए।

अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि राजनैतिक द्वैषता के चलते आरोप पत्र दाखिल किया गया है जबकि इस केस में कोई दम नहीं है। उन्होंने कहा कि ईडी पहले ही इस केस की जांच कर चुकी है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को क्लीन चिट दे चुकी है, लेकिन अब फिर से मामला शुरु कर दिया गया। कि यह मामला पूरी तरह से झूठा है।

भाजपा लगातार लोकतंत्र की हत्या करने का काम कर रही

गहलोत ने कहा कि यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है। जान बूझकर ऐसा माहौल बनाया जा रहा है, जैसे कि बहुत बड़ा घोटाला हो गया हो। भाजपा लगातार लोकतंत्र की हत्या करने का काम कर रही है। देश की जांच एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग कर रही है। यह देश खतरनाक स्थिति से गुजर रहा है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस इस काररवाई पुरजोर विरोध करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि यह समय आ गया है। पार्टी को मजबूत करने में पूरा संघर्ष करें। लोकतंत्र की रक्षा के लिए इंदिरा जी जेल गई थी। अब हमें भी जेल जाने की तैयारी कर लेनी चाहिए।’

भाजपा के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे – डोटासरा

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा के मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। राहुल गांधी निडर होकर जनता की आवाज बने हुए हैं। केंद्र सरकार के इशारे पर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन ऐसा होने नहीं देंगे। कोई भी ताकत उनकी बुलंद आवाज को नहीं रोक सकती। डोटासरा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की ओर से फर्जी केस बनाकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी प्रताड़ित किया जा रहा है जबकि इस देश की जनता सच्चाई जानती है।

सचिन पायलट बोले – केंद्रीय एजेंसियों का हथियार के रूप में इस्तेमाल

उधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है। दिल्ली कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत मे कहा, ‘जब से भाजपा सत्ता में आई है, तब से ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है। पायलट ने कहा कि तथ्यों पर गौर करें तो इस मामले में कोई दम नहीं है क्योंकि एक भी पैसे का लेन-देन हुआ ही नहीं। जब लेन-देन हुआ ही नहीं तो फिर घोटाला कैसे हो गया।’

Exit mobile version