Site icon hindi.revoi.in

कांग्रेस ने पार्टी विरोधी बयानबाजी पर आचार्य प्रमोद कृष्णम को 6 वर्षों के लिए किया निष्कासित

Social Share

नई दिल्ली, 10 फरवरी। कांग्रेस ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानबाजी के आरोप में अपने नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के खिलाफ काररवाई करते हुए शनिवार की देर रात उन्हें पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी किया बयान

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, ‘अनुशासनहीनता की शिकायत और पार्टी के खिलाफ बार-बार बयानबाजी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रमोद कृष्णम को छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित करने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।’

उल्लेखनीय है कि आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गत एक फरवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर 19 फरवरी को प्रस्तावित ‘श्री कल्कि धाम’ के शिलान्यास समारोह के लिए उन्हें आमंत्रित किया था। पीएम मोदी उनका आमंत्रण स्वीकार भी कर चुके हैं।

अकसर कांग्रेस की आधिकारिक लाइन से इतर अपने वक्तव्यों के लिए सुर्खियों में रहने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी से मुलाकात का बचाव भी किया था और कहा था – ‘भारत के प्रधानमंत्री से मिलना कोई गुनाह नहीं है, उन्हें श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के लिए आमंत्रित करना भी कोई गुनाह नहीं है और अगर यह गुनाह है तो मैं इसकी सज़ा भुगतने के लिए तैयार हूं।’

इससे पहले पीएम मोदी से मुलाकात के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ‘एक्स’ पर कहा था, ‘मुझे 19 फरवरी को होने वाले श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसे स्वीकार करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार एवं धन्यवाद।’

Exit mobile version