चेन्नै, 9 मार्च। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तमिलनाडु में सत्ताधारी द्रविड़ मुनेत्र कझगम (द्रमुक) ने कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। प्राप्त जानकारी के कांग्रेस तमिलनाडु की नौ और पुडुचेरी की एक सीट यानी कुल 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘कांग्रेस तमिलनाडु में नौ और पुडुचेरी में एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। शेष सीटों पर हम द्रमुक और गठबंधन दलों के उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे। हम तमिलनाडु की सभी 40 सीटें जीतेंगे।’
वेणुगोपाल को भरोसा – द्रमुक नीत गठबंधन 40 सीटों पर दर्ज करेगा जीत
DMK अध्यक्ष व तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (टीएनसीसी) अध्यक्ष के.सेल्वापुरुथागई ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) नेता के.सी.वेणुगोपाल और अजय कुमार की मौजूदगी में समझौते को अंतिम रूप दिया। वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से बातचीत में भरोसा जताया कि द्रमुक नीत गठबंधन तमिलनाडु और पुडुचेरी की 40 सीटों पर दर्ज करेगा। उन्होंने कहा, ‘द्रमुक और कांग्रेस का गठबंधन अक्षुण्ण है।’