Site icon hindi.revoi.in

राज्यसभा चुनाव : कांग्रेस ने सोनिया गांधी, अजय माकन व अभिषेक मनु सिंघवी समेत कुल 10 को बनाया उम्मीदवार

Social Share

नई दिल्ली, 14 फरवरी। कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कोषाध्यक्ष अजय माकन, वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी समेत कुल 10 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी।

पार्टी ने पूर्वाहन चार नामों की सूची जारी की थी, जिसमें राजस्थान से सोनिया गांधी के अलावा अखिलेश प्रसाद सिंह को बिहार, अभिषेक मनु सिंघवी को हिमाचल प्रदेश और चंद्रकांत हंडोरे को महाराष्ट्र से उम्मीदवार बनाया गया है। इनमें सोनिया गांधी ने दिन में ही जयपुर में अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया।

इसके बाद कांग्रेस की दूसरी सूची शाम को सामने आई, जिनमें छह उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची में कर्नाटक से माकन, सैयद नासिर हुसैन, जी.सी. चंद्रशेखर के नाम हैं। हुसैन और चंद्रशेखर वर्तमान में उच्च सदन के सदस्य हैं और उनका कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है। मध्य प्रदेश से स्थानीय नेता अशोक सिंह को उम्मीदवार बनाया है। तेलंगाना से पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता एम. अनिल कुमार यादव को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी फिलहाल पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सदस्य हैं। उनका कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह फिलहाल बिहार से ही राज्यसभा सदस्य हैं। उनका कार्यकाल भी अप्रैल में पूरा हो रहा है।

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की शुरुआत आठ फरवरी से हो चुकी है और इसकी आखिरी तिथि 15 फरवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी को होगी जबकि उम्मीदवार 20 फरवरी तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। यदि आवश्यक हुआ तो 27 फरवरी को पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना होगी।

Exit mobile version