Site icon hindi.revoi.in

एमपी चुनाव : पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध पर कांग्रेस ने चार सीटों पर बदले उम्मीदवार

Social Share

भोपाल/दिल्ली, 25 अक्टूबर। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 17 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चार निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं। हाल ही में कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा के कुछ दिनों बाद राज्य में विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने बुधवार सुबह सुमावली, पिपरिया, बड़नगर और जावरा विधानसभा सीटों से अपने पूर्व घोषित उम्मीदवारों को बदल दिया।

बड़नगर से कांग्रेस ने अब मुरली मोरवाल को मैदान में उतारा है, जिनके समर्थकों ने भोपाल में पार्टी के प्रदेश प्रमुख कमलनाथ के बंगले के सामने आक्रामक विरोध प्रदर्शन किया था और टायर जलाए थे। इससे पहले कांग्रेस ने इस सीट से राजेंद्र सिंह सोलंकी को टिकट दिया था। नर्मदापुरम जिले के पिपरिया (एससी) में कांग्रेस ने गुरु चरण खरे की जगह वीरेंद्र बेलवंशी को टिकट दिया है।

मुरैना जिले की सुमावली सीट से पार्टी ने पहले से घोषित कुलदीप सिकरवार की जगह अब अपने मौजूदा विधायक अजब सिंह कुशवाह को मैदान में उतारा है। 2020 में कमलनाथ सरकार के पतन के बाद उप चुनाव के दौरान कुशवाह कांग्रेस के टिकट पर विजयी हुए थे।
इस बार कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद, कुशवाह ने अपने समर्थकों के साथ एक विरोध रैली निकाली थी।

कांग्रेस ने रतलाम जिले की जावरा सीट से भी अपना उम्मीदवार बदल दिया है, जहां पहले हिम्मत श्रीमाल को उम्मीदवार बनाया गया था। अब उसने इस सीट से वीरेंद्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है। सोलंकी समर्थकों ने श्रीमाल की उम्मीदवारी का विरोध किया था।

कांग्रेस ने पहले ही राज्य की सभी 230 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि सत्तारूढ़ भाजपा ने 228 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है। 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए मतदान 17 नवम्बर को होगा और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

Exit mobile version