Site icon hindi.revoi.in

पंजाब : कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट कर चन्नी को बताया मुख्यमंत्री उम्मीदवार, सिद्धू खेमे का इनकार

Social Share

चंडीगढ़, 18 जनवरी। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच आगामी विधानसभा चुनाव के निमित्त मुख्यमंत्री पद की दावेदारी लिए खींचतान जारी है। इस बीच कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी एक वीडियो से हलचल तेज हो गई है।

36 सेकेंड के वीडियो से बढ़ी हलचल

दरअसल, कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 36 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें चन्नी को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में दिखाया गया। हालांकि सिद्धू खेमे ने इस वीडियो को मनगढ़ंत करार दिया है।

कांग्रेस पार्टी का यह वीडियो ऐसे समय में भी सामने आया है, जब विधानसभा चुनाव में उसे कड़ी टक्कर दे रही आम आदमी पार्टी भी मंगलवार को अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने वाली है।

कांग्रेस पंजाब में चन्नी को सबसे बेहतर उम्मीदवार मानती है

सूत्रों का कहना है कि यह वीडियो अकारण नहीं पोस्ट किया गया है बल्कि इसके पीछे एक सोची समझी रणनीति है। पंजाब की कांग्रेस इकाई के सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस पंजाब में चन्नी को अपना सबसे बेहतर उम्मीदवार मानती है।

इस वीडियो के अंत में विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की फुटेज दिखाई गई है। वीडियो में अभिनेता सोनू सूद यह कहते नजर आते हैं, ‘असली मुख्यमंत्री या राजा ऐसा व्यक्ति होता है, जिसे जबरदस्ती कुर्सी पर बैठाया जाए। उसे संघर्ष नहीं करना पड़ता या उसे लोगों को यह बताने की जरूरत नहीं पड़ती कि मैं मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार हूं और मैं इसका हकदार हूं।’

ज्ञातव्य है कि सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुई हैं। पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है।

हालांकि, सिद्धू खेमे ने इस वीडियो का कोई मतलब निकालने से इनकार करते हुए कहा कि वीडियो में कांग्रेस पार्टी के प्रोमो टीम औक सोशल मीडिया वार रूम का काम है। वे अक्सर क्लिप्स को एडिट करके सोशल मीडिया पर चर्चा के लिए अपने हैंडल पर ऐसे वीडियो डाल देते हैं।

Exit mobile version