Site icon hindi.revoi.in

आरपीएन सिंह के इस्तीफे पर बोली कांग्रेस – लड़ने के लिए साहस होना चाहिए और यह काम ‘कायर’ नहीं कर सकते

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 25 जनवरी। कांग्रेस पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि वर्तमान में जो लड़ाई वो लड़ रही है, उसे लड़ने के लिए साहस होना चाहिए और यह काम ‘कायर’ नहीं कर सकते।

उल्लेखनीय है कि आरपीएन सिंह ने मंगलवार को दिन में कांग्रेस से इस्तीफा देने के कुछ घंटे बाद भाजपा ज्वॉइन कर ली और भाजपा मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कांग्रेस पर यह कहते हुए निशाना साधा कि वह पार्टी और पहले जैसी नहीं रही और उसकी सोच भी पहले जैसी नहीं रही।

कांग्रेस पार्टी जो लड़ाई लड़ रही है, वह बहादुरी से ही लड़ी जा सकती है

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आरपीएन सिंह के इस्तीफे के बाद मीडिया से कहा, ‘कांग्रेस पार्टी जो लड़ाई लड़ रही है, वह बहादुरी से ही लड़ी जा सकती है… इसके लिए साहस, ताकत की जरूरत है और प्रियंका गांधी जी ने कहा है कि कायर लोग इसे नहीं लड़ सकते।’

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘मेरा मानना है कि जिस लड़ाई को कांग्रेस लड़ रही है, वो बहुत मुश्किल है। वो साहस और वीरता से लड़नी है। यह सच और सिद्धांतों की लड़ाई है। यह एजेंसियों के खिलाफ लड़ाई है। प्रियंका जी ने भी यह कहा है। मुझे नहीं लगता है कि यह लड़ाई कायरों के लिए है। इसे लड़ने के लिए साहस होना चाहिए।’

समय रहते पता चल जाएगा कि शिद्दत से लड़ाई लड़ना वीरों की निशानी है

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘जो जहां जा रहा है, हम उसको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं। आशा करते हैं कि उन्हें समय रहते पता चल जाएगा कि शिद्दत से लड़ाई लड़ना वीरों की निशानी है। मुझे नहीं लगता कि कोई भी कांग्रेस में रहकर बिल्कुल ही विपरीत विचारधारा वाली पार्टी में जाएगा। ये काम कायर ही कर सकते हैं।’

Exit mobile version