नई दिल्ली, 9 मार्च। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे व अंतिम टेस्ट मैच से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज अहमदाबाद पहुंचे। यहां दोनों को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ‘लैप ऑफ ऑनर’ दिया गया। इस सम्मान के लिए कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला किया है। देश की सबसे पुरानी पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री की आत्ममुग्धता चरम पर है। वहीं, भाजपा ने इसे ‘क्रिकेट डिप्लोमेसी’ करार दिया है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा, “अपने जीवन काल में जिस स्टेडियम का नाम खुद के नाम पर रखा है, उस स्टेडियम में ‘लैप ऑफ ऑनर’ ले रहे हैं। यह आत्ममुग्धता की पराकाष्ठा है।” वहीं, भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने पलटवार किया और इसे क्रिकेट डिप्लोमेसी करार दिया।
Doing a lap of honour in a stadium you named after yourself in your own lifetime— height of self-obsession. https://t.co/2EOpLo0Y2O
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) March 9, 2023
पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एल्बनीज ने मैदान में ‘लैप ऑफ ऑनर‘ लिया
गौरतलब है कि पीएम मोदी और एल्बनीज ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दोस्ती के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विशेष रूप से डिजाइन की गई गोल्फ कार पर पूरे मैदान में ‘लैप ऑफ ऑनर’ लिया। दोनों नेताओं ने अपनी-अपनी टीम के कप्तानों – रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ को टेस्ट कैप सौंपी। दोनों ही देशों के खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान भी बजाए गए।
Incredible moments 👏👏
The Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji and the Honourable Prime Minister of Australia, Mr Anthony Albanese take a lap of honour at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad@narendramodi | @PMOIndia | #TeamIndia | #INDvAUS | @GCAMotera pic.twitter.com/OqvNFzG9MD
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ अपने-अपने प्रधानमंत्रियों के साथ मैदान में उतरे और उन्हें अन्य खिलाड़ियों से मिलवाया। एल्बनीज ने ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नेथन लॉयन से कुछ समय बात की जबकि पीएम मोदी ने सभी भारतीय खिलाड़ियों को हाथ मिलाकर बधाई दी।
दोनों प्रधानमंत्रियों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ‘हॉल ऑफ फेम संग्रहालय’ का भी दौरा किया। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पीएम मोदी को उनका चित्र भेंट किया, जिसे लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है। साथ ही विपक्ष के कुछ और नेताओं ने तस्वीरें शेयर कर व्यंग्य साधे। सोशल मीडिया पर भी तस्वीर वायरल हो रही है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नरेंद्र मोदी जी को नरेंद्र मोदी जी की तस्वीर भेंट करते नरेंद्र मोदी जी के दोस्त के बेटे। pic.twitter.com/F8GkeXjJ0a
— Congress (@INCIndia) March 9, 2023
कांग्रेस की ओर से तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया गया, ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नरेंद्र मोदी जी को नरेंद्र मोदी जी की तस्वीर भेंट करते नरेंद्र मोदी जी के दोस्त के बेटे।’ वहीं, राजस्थान कांग्रेस की ओर से ट्वीट किया गया, ‘सर्वश्रेष्ठ गिफ्ट अवार्ड सबसे सक्षम और स्व-निर्मित व्यक्ति श्री जय शाह को जाता है।’ हालांकि बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने भी ऑस्ट्रेलियाई पीएम एल्बनीज को उनका चित्र भेंट किया।
इसके पूर्व बुधवार की शाम अल्बनीज अहमदाबाद पहुंचे थे। उन्होंने राजभवन में होली खेली थी और साबरमती आश्रम जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार देर रात गुजरात पहुंचे थे। अल्बनीज ने कहा कि उनके देश और भारत सरकार ने ऑस्ट्रेलिया-भारत शिक्षा योग्यता मान्यता तंत्र को अंतिम रूप दे दिया है।