Site icon Revoi.in

जैक डोर्सी के दावे पर कांग्रेस का हमला, कहा- जब किसान अपने प्राण त्याग रहे थे तब दिल्ली में बैठा ‘डरपोक’ उनकी खबरें दबाने में लगा था

Social Share

नई दिल्ली, 13 जून। कांग्रेस ने ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी की टिप्पणी को लेकर मंगलवार को केंद्र की मोद सरकार पर दबाव बनाया और पूछा कि क्या नरेंद्र मोदी सरकार इसका जवाब देगी। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट में कहा कि मोदी सरकार ने किसानों और किसान आंदोलन के अकाउंट को बंद करने के लिए ट्विटर को मजबूर किया।

इसके साथ ही कांग्रेस ने जैक डोर्सी का वीडियो ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा कि जब हमारे किसान अपने हक के लिए दिल्ली की सीमाओं पर बैठे थे। जब वो सर्दी, गर्मी, बरसात झेलते हुए अपने प्राण त्याग रहे थे। तब दिल्ली में बैठा ‘डरपोक’ तानाशाह उनकी खबर को दबाने में लगा था। वो ट्विटर को धमकियां भिजवा रहा था कि किसान आंदोलन को दिखाया तो दफ्तर बंद करवा दूंगा, छापे मरवाऊंगा। सनद रहे… इस आंदोलन में 733 किसान शहीद हो गए और तानाशाह इनकी लाशों पर अपनी छवि चमकाने में लगा रहा।

बता दें कि Twitter पूर्व सीईओ जैक डोरसी ने एक टीवी इंटरव्यू में स्वीकार किया कि भारत सरकार की तरफ ट्विटर पर किसान आंदोलन की आलोचना करने वाले पत्रकारों के खातों को बंद करने का दबाव डाला गया था और ट्विटर कर्मचारियों पर छापा माराने की धमकी दी। यूथ कांग्रेस और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया ने भी ट्विटर पर डोर्सी के दावे की उस क्लिप को साझा किया, जो उन्होंने सोमवार को यूट्यूब चैनल ब्रेकिंग पॉइंट्स को दिए एक साक्षात्कार के दौरान की थी।

एनएसयूआई के अध्यक्ष नीरज कुंदन ने एक ट्वीट में कहा, ‘बीजेपी लोकतंत्र का हत्यारा है, यह बार-बार साबित हो रहा है। यह ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोरसी हैं जो कह रहे हैं ‘किसान विरोध के दौरान भारत सरकार ने हम पर दबाव डाला और कहा कि अगर हम यदि आप इसका पालन नहीं करते हैं तो ट्विटर बंद कर देंगे, और कर्मचारियों के घरों पर छापा मारेंगे’।”