Site icon hindi.revoi.in

कांग्रेस का आरोप – वित्त मंत्री सीतारमण को अर्थव्यवस्था की समझ नहीं, फिर थमा दी कर्ज की खुराक

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 29 जून। कांग्रेस ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें अर्थव्यवस्था की समझ नहीं है क्योंकि उन्होंने मांग बढ़ाने एवं लोगों की सीधी मदद करने की बजाय फिर से कर्ज की खुराक दी है। कोरोना महामारी से लड़खड़ाई भारतीय अर्थव्यवस्था को संभालने के क्रम में सोमवार को वित्त मंत्री द्वारा कोविड प्रभावित सेक्टर के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये की ऋण गारंटी योजना समेत कई कदमों की घोषणा किए जाने के बाद कांग्रेस की यह तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने संवाददाताओं से कहा, ‘वित्त मंत्री जी के संवाददाता सम्मेलन को मैंने गौर से सुना। अर्थव्यवस्था की बुनियादी समस्या- कम जीडीपी, अधिक महंगाई, कम मांग और बढ़ती बेरोजगारी है। लेकिन यही बात वित्त मंत्री जी को समझ नहीं आ रही है। फिर उन्होंने इस बारे में कोई बात नहीं की।’

गौरव ने दावा किया, ‘कर्ज की खुराक के मॉडल का परिणाम सबको पता चल गया है। लोगों को कर्ज की खुराक की नहीं बल्कि मदद की जरूरत है। लोग उम्मीद कर रहे थे कि आप लोगों की आर्थिक मदद करेंगी, लोगों की जेब में पैसा डालने की बात करेंगी।’

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘वर्ष 2020 में घोषित कर्ज की खुराक वाले 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की तरह फिर से गलती की गई। ये कौन लोग हैं, जो वित्त मंत्री को कर्ज की खुराक की सलाह दे रहे हैं।’

गौरव बल्लभ ने पूछा कि जीडीपी क्यों गिर रही है? महंगाई दर क्यों बढ़ रही है और इसे कम कैसे किया जाएगा? मांग में लगातार कमी आ रही है, मांग बढ़ाने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं? बेरोजगार लोगों की मदद के लिए क्या किया जा रहा है? वित्त मंत्री ने इस बारे में क्यों बात नहीं की? उन्होंने कहा कि सरकार को समझना होगा कि इन बिंदुओं पर ध्यान दिए बिना अर्थव्यवस्था को पटरी पर नहीं लाया जा सकता।

Exit mobile version