Site icon Revoi.in

कांग्रेस का आरोप- भाजपा सरकार ने गुजरात को पाकिस्तान से नशीले पदार्थों की तस्करी का केंद्र बना दिया है

Social Share

नई दिल्ली, 2 मई। कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने गुजरात को पाकिस्तान से आने वाले नशीले पदार्थों के तस्करों का केंद्र बना दिया है। विपक्षी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया कि वह राज्य में मादक द्रव्यों की तस्करी में बढ़ोतरी से निपटने के लिए क्या कर रहे हैं।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने गुजरात में प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों से पहले उनसे कुछ प्रश्न पूछे हैं। रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘गुजरात में बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों की तस्करी से हो रहे कारोबार में प्रधानमंत्री किसे बचा रहे हैं? गलत भूमि रिकॉर्ड के कारण प्रभावित हुए लाखों परिवारों के प्रति कौन जिम्मेदार है? भाजपा के इतने साल के शासन के बाद गुजरात अब भी पानी की कमी से क्यों जूझ रहा है?’’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने गुजरात को पाकिस्तान से आने वाले नशीले पदार्थों के तस्करों का केंद्र बना दिया है।

रमेश ने कहा, ‘‘कुछ ही दिन पहले भारतीय तटरक्षक बल, गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने गुजरात के तट से (600 करोड़ रुपए मूल्य की) 86 किलोग्राम हेरोइन ले जा रही एक पाकिस्तानी नाव को जब्त किया था। दो दिन पहले गांधीनगर में दो, अमरेली में एक और राजस्थान के सिरोही में तीन प्रयोगशालाओं से 230 करोड़ रुपए मूल्य का मेफेड्रोन जब्त किया गया था।’’